वर्तमान सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक

वर्तमान सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक

जयपुर। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ शुक्रवार को शासन सचिवालय में एक उच्च-स्तरीय बैठक में वर्तमान सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित होने वाले 15 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ-साथ 10 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस के सफल और प्रभावशाली आयोजन सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किये तथा इस मैराथन आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन में जुटने को कहा। श्रीनिवास ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने का यह कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में से एक है और इसे सफल बनाना सभी विभागों की जिम्मेदारी है। 

बैठक के प्रारंभ में मुख्य सचिव ने 10 दिसंबर को होने वाले प्रवासी राजस्थान दिवस पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करने के लिए उद्योग विभाग से संबंधित ग्लोबल कैपबिलिटी सेन्टर पॉलिसी, व्यापार प्रोत्साहन नीति, सेमीकन्डक्टर पॉलिसी, ग्रीन ग्रोथ क्रेडिट पॉलिसी, औद्योगिक क्लस्टर्स सहित अन्य महत्वपूर्ण पॉलिसियों का शुभारम्भ किया जाएगा। 

श्रीनिवास ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत 11 दिसंबर को बदलता राजस्थान बढ़ता राजस्थान रथों की रवानगी से होगी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इन रथों को जयपुर से लॉन्च करेंगे। साथ ही एनआरआर चैप्टर के साथ संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

मुख्य सचिव ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत मन्दिरों एवं स्मारकों आदि की साफ़ सफाई करवाई जाएगी तथा 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त रक्तादान शिविरों तथा आरोग्य कैम्पों का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों से इन गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए सभी तैयारियां पुख्ता करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन भी होगा। इसके तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,छात्रवृत्ति योजनाओं, लाड़ो योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त योजना आदि के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से सहायता राशि प्रदान की जाएगी। मिशन लाइफ के तहत सिंगल यूज़ प्लास्टिक, ई-वेस्ट प्रबंधन एवं सॉलिड वेस्ट प्रबंधन पर समस्त जिलों में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान  चलाया जायेगा।  इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनों के उपकरण वितरण किये जाएंगे व चिकित्सा संस्थानों में आउटसोर्स मोड पर 22 मदर लैब एवं 800 स्पोक्स का शुभारम्भ किया जायेगा।

कार्यक्रमों की श्रंख्ला में विभिन्न दिवसों पर महिला सम्मेलन, किसान सम्मेलन, रन फोर विकसित राजस्थान, युवा- रोजगार दिवस, पर्यावरण संरक्षण अभियान, पर्यटन कॉन्क्लेव, सुशासन दिवस का आयोजन भी किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा की रोजगार नीति, खेल नीति, पर्यटन नीति, फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति इत्यादि नीतियों का विमोचन भी किया जाएगा।  

बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से मुख्य सचिव को अवगत कराया।

बैठक में पर्यटन विभाग, मेडिकल विभाग, उद्योग विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव एवं अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहे ।