राकेश टिकैत 10 को मुजफ्फरनगर में करेंगे किसानों की महापंचायत 

राकेश टिकैत 10 को मुजफ्फरनगर में करेंगे किसानों की महापंचायत 

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानेगी तो उनका धरना चलता रहेगा। उन्होंने किसानों से 10 फरवरी को 'एक्सपायर्डÓ 10 साल पुराने ट्रैक्टरों में महापंचायत के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि इससे यह संदेश जाएगा कि किसान डीजल वाहनों पर प्रतिबंध से परेशान हैं, जिनमें 10 साल से अधिक पुराने ट्रैक्टर भी शामिल हैं। किसानों के बीच टिकैत ने कहा कि कोई किसान दस साल में ट्रैक्टर नहीं खरीद सकता। लेकिन, इसे 10 साल के बाद चलने से रोका जा रहा है। ऐसा बड़ी कंपनियों को लाभ देने के लिए किया जा रहा है। ताकि, किसान कर्ज लेकर दोबारा ट्रैक्टर खरीदें और कंपनियां उनसे भारी मुनाफे के साथ रिकवरी करें। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार गन्ने का भाव बढ़ा नहीं रही है। इससे किसान परेशान हैं। टिकैत ने केंद्र पर फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया और कहा कि इसके लिए आंदोलन जारी रहेगा। बीकेयू के किसान नेताओं के मुताबिक, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) से जुड़े शामली, बागपत, मेरठ, सहारनपुर आदि के कई किसान नेता भी महापंचायत में शामिल होंगे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट