जोधपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में राजस्व व सप्लाई व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की
जयपुर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल की अध्यक्षता में गुरूवार को न्यू पावर हाउस स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व वसूली, टीएंडडी एवं एटीएंडसी हानियों में कमी, रबी सीजन के लिए पावर सप्लाई की तैयारी तथा उपभोक्ता सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर विस्तृत चर्चा की गई।
डॉ. भंवरलाल ने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी वृत व उपखंड सुनिश्चित करें कि मार्च-2026 तक प्रगति लक्ष्य से पीछे न रहे। उन्होंने बकाया वसूली, विशेषकर 5 लाख से अधिक बकाया वाले PDC उपभोक्ताओं की सूची को तेज़ी से निपटाने के निर्देश दिए।
डिफेक्टिव मीटर रिप्लेसमेंट की धीमी गति पर असंतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि उपभोक्ता बिलिंग की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यह कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
उन्होंने अधिक सप्लाई वाले फीडरों की सघन मॉनिटरिंग करने, फीडरवार लोड बैलेंसिंग सुधारने तथा रबी सीजन के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम कार्ययोजना तैयार रखने को कहा।
बैठक में कृषि कनेक्शन प्रगति, नए 33/11 केवी जीएसएस के निर्माण व कमिशनिंग, तथा 11 केवी/एलटी नेटवर्क को मजबूत करने के कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन जीएसएस पर कार्य लंबित है, वहां प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और कार्य गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।
उपभोक्ता शिकायत निवारण पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जन-सुनवाई, हेल्पलाइन और शिकायत पोर्टल पर प्राप्त समस्याओं का समाधान नियत समय सीमा में और पारदर्शिता के साथ किया जाए।
बैठक में स्मार्ट मीटरिंग परियोजना, ईवी चार्जिंग स्टेशन की प्रगति, तथा सतर्कता गतिविधियों की स्थिति की भी समीक्षा हुई। प्रबंध निदेशक ने सभी अधिकारियों से कहा कि सरकार और निगम द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और सभी विभाग समन्वित कार्यशैली अपनाएँ।
बैठक में निदेशक (तकनीकी/वित्त), सचिव (प्रशासन), अधीक्षण अभियंता (विजिलैंस), CCOA, सभी ACE एवं ZCE, कंपनी सचिव सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

bhavtarini.com@gmail.com

