ट्रेन टिकट लेते समय 35 पैसे का बीमा बड़े काम का, जानिए इसके लाभ

ट्रेन टिकट लेते समय 35 पैसे का बीमा बड़े काम का, जानिए इसके लाभ

भोपाल। जब भी हम आईआरसीटीसी से टिकट लेते हैं, तब सिर्फ 35 पैसे में 1000000 के बीमा का एक ऑप्शन आता है। हम में से बहुत लोग उसे क्लिक कर देते हैं, लेकिन फिर उसके बाद मेल पर एक फॉर्म आता है, जिसमें नॉमिनी की डिटेल और अपना पूरा डिटेल पता सब भरना होता है वह शायद ही कोई भरता होगा क्योंकि मैंने तो आज तक नहीं भरा।

लेकिन अब हमें इसकी अहमियत का पता चल रहा है। इसीलिए अब  रेलवे की टिकट बुक करते समय ना सिर्फ बीमा ऑप्शन लेना चाहिए, बल्कि उसके बाद जो आईआरसीटीसी के तरफ से एक फॉर्म  आता है, उसे भी भर देना चाहिए।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन आपको 35 पैसे के लगभग शून्य प्रीमियम पर ₹10 लाख तक का बीमा कवर प्रदान कर रहा है। दरअसल यात्रियों के पास IRCTC वेबसाइट के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक करते समय 'यात्रा बीमा' चुनने का विकल्प होता है। यदि आप अपनी ट्रेन की बुकिंग के समय विकल्प का प्रयोग करते हैं, तो एक PNR (यात्री नाम रिकॉर्ड) के तहत बुक किए गए सभी यात्रियों के लिए यात्रा बीमा लागू होगा।


बता दें कि केवल IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने वाले भारतीय नागरिक ही बीमा कवर खरीदने के पात्र होंगे। IRCTC की वेबसाइट के अनुसार, पॉलिसी में ट्रेवलिंग के दौरान 'मृत्यु, स्थायी पूर्ण विकलांगता स्थायी आंशिक विकलांगता और चोट और नश्वर अवशेषों के परिवहन के लिए अस्पताल में भर्ती खर्च शामिल हैं।

10 लाख तक का है अधिकतम कवर

वहीं इस पॉलिसी का अधिकतम कवर 10 लाख तक का है, जिसमें आपको रेल दुर्घटना या किसी अप्रिय घटना के कारण मृत्यु या स्थायी पूर्ण विकलांगता के लिए 10 लाख का कवर दिया जाएगा। स्थायी आंशिक विकलांगता के लिए ₹7.5 लाख का कवरेज उपलब्ध कराया जाएगा। चोट के लिए अस्पताल में भर्ती होने के खर्च के लिए ₹2 लाख का कवरेज दिया जाएगा। वहीं पार्थिव शरीर के परिवहन के लिए 10,000 तक का कवरेज दिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट