रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, यहां करें अप्लाई 

1. यहां करें अप्लाई 

यहां करें अप्लाई 

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने व्हील फैक्ट्री के लिए अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए Indian Railway की आधिकारिक वेबसाइट rwf.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) पर 13 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। यह व्हील फैक्ट्री बेंगलुरु के येलहंका इलाके में है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 192 पदों को भरा जाएगा।

खेती और गांव के समाचार पढने के लिए...

क्लिक करें-   जागत गांव डाट काम

2. 192 पदों पर होगी भर्ती

192 पदों पर होगी भर्ती

इच्छुक उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rwf.indianrailways.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://rwf.indianrailways.gov.in/upload के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं।

खेती और गांव के समाचार पढने के लिए...

क्लिक करें-   जागत गांव डाट काम

3. भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथि

भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन की अंतिम तिथि: 13 सितंबर 2021

खेती और गांव के समाचार पढने के लिए...

क्लिक करें-   जागत गांव डाट काम

4. पद

पद

पदों की संख्या -192
फिटर- 85 पद
मशीनिस्ट- 31 पद
मैकेनिक (मोटर व्हीकल)- 8 पद
टर्नर- 5 पद
सीएनसी प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर- 23 पद
इलेक्ट्रीशियन- 18 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 22 पद

खेती और गांव के समाचार पढने के लिए...

क्लिक करें-   जागत गांव डाट काम

5. योग्यता

योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं और संबंधित विषय में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) से नेशनल ट्रेड अपरेंटिस सर्टिफिकेट होना चाहिए।

6. आयु सीमा

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष (सरकार के मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी) के बीच होनी चाहिए।

7. वेतन

वेतन

फिटर, मशीनिस्ट, मैकेनिक (मोटर व्हीकल), टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक -10,899 रुपए प्रति माह
सीएनसी प्रोग्रामिंग-कम-ऑपरेटर-12,261 रुपए प्रति माह

खेती और गांव के समाचार पढने के लिए...

क्लिक करें-   जागत गांव डाट काम

8. चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया 

ट्रेड अपरेंटिस के पदों के लिए कैंडिडेट्स का सलेक्शन 10वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

खेती और गांव के समाचार पढने के लिए...

क्लिक करें-   जागत गांव डाट काम