चित्रकला के माध्यम से बच्चों ने जाना ऊर्जा संरक्षण का महत्व
जूनियर वर्ग में मिष्ठी दुबे एवं सीनियर वर्ग में आरोही चौरसिया को प्रथम पुरस्कार
भोपाल, राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह (14 से 21 दिसम्बर 2024) के दौरान में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा “स्मार्ट मीटर: बिजली की बचत और नियंत्रण हुआ आसान” विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन गुरूवार को राजधानी स्थित चिनार पार्क में किया गया।
प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न 12 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 185 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता 02 वर्गों में आयोजित की गयी थी, जिसमें जूनियर वर्ग (कक्षा 5 से 6) में प्रथम पुरस्कार मिष्ठी दुबे (शारदा विद्या मंदिर भोपाल), द्वितीय पुरस्कार प्रयाग सिंह राजपूत (कमला नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटरा), तृतीय पुरस्कार आरोही मिश्रा (सेंट जोसेफ कोएड स्कूल) एवं सात्वंना पुरस्कार मतीबाह खान (कार्मल कान्वेंट सीनियर सेकंड्री स्कूल भेल) ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार सीनियर वर्ग (कक्षा 7 से 8) में प्रथम पुरस्कार आरोही चौरसिया (सेंट जोसेफ कोएड स्कूल), द्वितीय पुरस्कार नायसा यादव (कार्मल कांवेंट सीनियर सेकंड्री स्कूल), तृतीय पुरस्कार रिद्धिमा महाराणा (कार्मल कांवेंट सीनियर सेकंड्री स्कूल) एवं सात्वंना पुरस्कार इशानी अग्रवाल (कार्मल कांवेंट सीनियर सेकंड्री स्कूल) ने प्राप्त किया।
इसी के साथ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता हेतु स्कूल के मध्य एक रनिंग ट्राफी की घोषणा की गई जो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय को दी जाती है। इस वर्ष यह ट्राफी कार्मल कान्वेंट स्कूल, बी.एच.ई.एल. को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर दी गयी है।
प्रतियोगिता की झलकियां-
जूनियर वर्ग से प्रथम पुरस्कार विजेता मिष्ठी दुबे ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण के लिए हमें जागरूक रहना चाहिए। स्मार्ट मीटर बहुत ही फायदेमंद है, यह रियल टाइम डाटा एकत्रित करता है। हर माह रीडिंग लेने आने की जरूरत नहीं, अपने आप ही सटीक रीडिंग होती है और पारदर्शी बिल उपभोक्ताओं को मिलता है।
इसी तरह सीनियर वर्ग से प्रथम विजेता रहीं आरोही चौरसिया ने बताया कि हम सभी को अपने अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगवाना चाहिए, यह बहुत फायदेमंद है। आरोही चौरसिया ने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को दिन के समय में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कि बिजली की खपत में 20 प्रतिशत की छूट मिल रही है।

bhavtarini.com@gmail.com

