मुख्यमंत्री डॉ. यादव को ग्रीनको एनर्जीस कंपनी ने दिया कार्पोरेट आफिस विजिट का निमंत्रण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव को ग्रीनको एनर्जीस कंपनी ने दिया कार्पोरेट आफिस विजिट का निमंत्रण

भोपाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 22 नवम्बर को हैदराबाद प्रवास के दौरान देश में हरित ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ग्रीनको एनर्जीस प्रायवेट लिमिटेड ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को हैदराबाद स्थित हाईटेक सिटी माधापुर में उनके कॉर्पोरेट आफिस हेडक्वार्टर विजिट के लिए आमंत्रित किया है।

कंपनी के उपाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी मध्यप्रदेश में अपना निवेश बढ़ाने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी के ग्रुप सीईओ एवं एमडी अनिल चलमलसेट्टी स्वयं इस निवेशक संवाद सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। उनके साथ कंपनी के सीईओ (एएम ग्रीन) गौतम रेड्डी कुंबम एवं प्रमुख सलाहकार बंडारु नरसिम्हाराव भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मध्यप्रदेश में संभावित निवेश प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ग्रीनको समूह भारत के ऊर्जीकरण क्षेत्र का एक बड़ा नाम है। यह कंपनी ऊर्जा संरक्षण और डी-कार्बोनाइजेशन को तेज गति देने के लिए बड़े पैमाने पर परियोजनाएं विकसित कर रही है, जिनमें 100 GWh ऊर्जा भंडारण क्षमता, ग्रीन हाइड्रोजन क्लस्टर, बायो-रिफाइनरी प्लांट्स, तथा 2G इथेनाल, मैथेनाल एवं सस्टेनबिल एविएशन फ्यूल (SAF) जैसे हरित ऊर्जा/ईंधनों का उत्पादन शामिल हैं। कंपनी द्वारा इन हरित ऊर्जा उत्पादन से जुड़ी परियोजनाओं को मध्यप्रदेश में स्थापित/विकसित करने की संभावना व्यक्त की गई है। ग्रीनको समूह के संभावित निवेश से मध्यप्रदेश में हरित ऊर्जा उत्पादन, औद्योगिक विकास और अधिकाधिक रोजगार सृजन के लक्ष्य की प्राप्ति में एक नई गति आयेगी।