भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर ने एक्स पर लिखा-भारत में ब्राह्मण शोषित और प्रताड़ित, वायरल हुई पोस्ट
ट्रिलियन डॉलर और मल्टी बिलियन कंपनियों को चलाने वाले शीर्ष वैश्विक भारतीय मूल के 80 फीसद सीईओ ब्राह्मण हैं।
आईआईटी और एनआईटी में 60 फीसदी से ज्यादा प्रोफेसर ब्राह्मण।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से एक भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर ने भारत में ब्राह्मण समाज की स्थिति को लेकर कुछ दावे किए हैं, जिनसे बहस छिड़ती दिख रही है। प्रोफेसर की पोस्ट वायरल हो रही है। प्रोफेसर का नाम डॉ. राजेश्वरी अय्यर है, जो एनआईटी पुडुचेरी और आईआईटी दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का बैकग्राउंड रखती हैं। वह अमेरिका में रहती हैं।
Brahmins are less than 2% of the population.
— Dr. Rajeshwari Iyer (@RajeshwariRW) September 5, 2024
They are the mostly exploited and abused among all Indians. Still 60% of all Nobel Prize won by Indians were Brahmins.
80% of Top Global Indian origin CEOs running Trillion dollar & Multi Billion companies are Brahmins.
More than…
डॉक्टर अय्यर ने पांच सितंबर को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ''ब्राह्मणों की संख्या आबादी का दो फीसद से भी कम है। सभी भारतीयों में से वे सबसे ज्यादा शोषित और प्रताड़ित हैं। 60 फीसद नोबेल पुरस्कार जिन भारतीयों ने जीते, वे ब्राह्मण थे।''
हमारे साथ चौथे दर्जे के नागरिक के जैसा व्यवहार
पोस्ट में आगे लिखा गया, ''ट्रिलियन डॉलर और मल्टी बिलियन कंपनियों को चलाने वाले शीर्ष वैश्विक भारतीय मूल के 80 फीसद सीईओ ब्राह्मण हैं। आईआईटी और एनआईटी में 60 फीसद से ज्यादा प्रोफेसर ब्राह्मण हैं, फिर भी भारत में हमारे साथ चौथे दर्जे के नागरिक के जैसा व्यवहार किया जाता है।