फुले जी के विचारों से प्रेरित समाज ही सशक्त भारत की नींव है: राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत
शिक्षा, समानता और सामाजिक सुधार: महात्मा फुले की विरासत
जयपुर। जोधपुर के महामंदिर पार्क में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत के नेतृत्व में महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। सामाजिक न्याय, समानता, स्त्री शिक्षा और शोषित-वंचितों के उत्थान के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले एवं देश का पहला बालिका विद्यालय खोलकर महिला शिक्षा की अलख जगाने वाली सावित्रीबाई फुले के विचार आज भी समाज को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं।
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अंत्योदय का संकल्प राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में साकार हो रहा है और विकास की योजनाएँ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना सुनिश्चित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि अवसरों से वंचित हर परिवार तक विकास पहुँचे और समाज के सभी वर्गों को समान अवसर मिलें।
उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले व सावित्रीबाई फुले ने सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, महिला सशक्तीकरण, दलित-वंचित वर्गों के उत्थान और शिक्षा को अधिकार बनाने की दिशा में ऐतिहासिक योगदान दिया। उनकी शिक्षाएँ आज भी युवाओं, समाजसेवियों और राष्ट्रनिर्माताओं को प्रेरित कर रही हैं।
bhavtarini.com@gmail.com

