दिन में मेड और शाम को बाइक पर पीछे बैठकर करती थी स्नैचिंग
नई दिल्ली
घरों में मेड का काम करने वाली एक लड़की को झपटमारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह अपने नए बने एक दोस्त की बाइक पर पीछे बैठकर महिलाओं के गले से सोने की चेन तोड़ लेती थी। ऐसी ही एक वारदात को अंजाम देते वक्त उनकी बाइक फिसल गई और वह गिर पड़ी लेकिन बाइक चला रहा उसका दोस्त उसकी मदद करने के बजाए मौके से भाग गया। वह पकड़ी गई। पुलिस ने उसके पास से सोने की तोड़ी गई चेन बरामद कर ली है।
मामला नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के नंदनगरी थाना इलाके में सोमवार शाम करीब 5 बजे का है। डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी युवती का नाम रेशमा प्रवीन है। 21 साल की रेशमा बिहार के वैशाली की रहने वाली है। दिल्ली में वह करीब पांच महीने पहले ही आई थी। यहां वह पुरानी सीमापुरी की झुग्गियों में रह रही थी। यहां उसकी दोस्ती मुस्तफाबाद के रहने वाले मोहम्मद उर्फ गुड्डू से हो गई थी। फिर दोनों मिलकर झपटमारी करने लगे।
बाद में गु्ड्डू को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। गुड्डू करावल नगर इलाके में रहता है। प्रवीन दिन के समय आनंद विहार इलाके में मेड का काम करती थी और रोज सुबह काम के लिए घर से निकल जाती थी। शाम को गुड्डू उसे पिक कर लेता था। पूछताछ में पता चला कि गुड्डू लंबे समय से स्नैचिंग का काम करता था। उसने यह बात प्रवीन को बताई और फिर दोनों साथ में झपटमारी करने लगे। एक दिन यूं ही उसने प्रवीन से स्नैचिंग के लिए पूछा तो प्रवीन ने पहली बार बीइक पर पीछे बैठकर स्नैचिंग की। उसके परिवार को इस बारे में कुछ नहीं मालूम था।
पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम जब वह मोहम्मद की बाइक पर पीछे बैठी थी। तब उन्होंने नंदनगरी पेट्रोल पंप के पास एक महिला की चेन झपट ली लेकिन जल्दबाजी में बाइक फिसल गई। यहीं पास में ही पुलिस गश्त कर रही थी। इससे पहले की बाइक चला रहा मोहम्मद पकड़ा जाता, वह बाइक लेकर भाग गया और रेशमा वहीं सड़क पर नीचे गिरी रही।
मौके पर आकर पुलिस ने उसके चेहरे से नकाब उतारा तो पता लगा कि वह महिला है। पुलिस ने उसके पास से महिला से झपटी गई चेन तो बरामद कर ली। पुलिस पता लगा रही है कि इससे पहले यह कितने मामलों में शामिल रही।
bhavtarini.com@gmail.com 