कोरोना पर दिल्ली से अच्छी खबर, 28% ठीक

कोरोना पर दिल्ली से अच्छी खबर, 28% ठीक

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मरीज बढ़ने भले नहीं थम रहे लेकिन इस बीच एक राहत की खबर है। दिल्ली में ठीक हो रहे मरीजों का प्रतिशत लगातार सुधर रहा है। राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह तक कुल केस 2186 थे, इसमें से 611 यानी 28 प्रतिशत ठीक हो चुके हैं। यह जानकारी दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने दी।
पढ़ें- 600 से ज्यादा मौतें, राज्यों की पूरी लिस्ट देखें

सत्येंद्र जैन ने कहा बुधवार तक दिल्ली में कोरोना के 2186 केस सामने आए हैं। इसमें से 75 मंगलवार को मिले। कुल केस में से 611 ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 27 मरीज आईसीयू और 5 वेंटिलेटर पर हैं।

पिछले चार दिनों से लगातार सुधार
पिछले चार दिनों से रोज दिल्ली में कोरोना के मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं। अब दिल्ली में रिकवर होने का आंकड़ा सीधे 3 से बढ़कर 28 पर्सेंट से ऊपर पहुंच गया है। देशभर में मंगलवार को कुल रिकवरी रेट 21.55 पर्सेंट रहा। दिल्ली में यह 6 पर्सेंट से भी आगे है। अच्छी बात यह रही कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 75 नए मामले आए हैं, लेकिन इससे दोगुने से भी ज्यादा लोग पिछले 24 घंटे में रिकवर होकर अपने घर पहुंच गए हैं।

मंगलवार को सबसे ज्यादा 180 लोग रिकवर
दिल्ली में कुल रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 611 तक पहुंच चुकी है। मंगलवार को अब तक सबसे ज्यादा 180 मरीज एक दिन में रिकवर हुए हैं। यह दिल्ली वालों के लिए सबसे अच्छी खबर है। इससे अस्पतालों पर भी प्रेशर कम हुआ है। खास बात यह है कि कुल 611 रिकवर हुए लोगों में से पिछले चार दिनों में 538 लोग रिवकर हुए हैं। 18 अप्रैल को 134 मरीज, 19 अप्रैल को 83, 20 अप्रैल को 141 मामले और 21 अप्रैल को सबसे ज्यादा 180 मरीज ठीक हुए हैं।