किसान आंदोलन: दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस का कड़ा पहरा
नई दिल्ली
नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग करते हुए किसान पिछले 68 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम करने का ऐलान किया है। चक्का जाम के ऐलान के बाद पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर पर सख्त घेराबंदी कर दी है। दिल्ली पुलिस ने सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर कई लेयर बैरिकेडिंग और कंटीले तार लगाकर रोड ब्लॉक कर दी है। इतना ही नहीं, पुलिस ने टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर की मेन रोड पर लोहे की कीलें ठोक दी हैं।
दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर कई लेयर के बैरिकेड्स और सीमेंटेड वाल्स लगाए गए हैं। कंटीले तारों से भी रास्ता रोकने की कोशिश की गई है। इसके अलावा मेरठ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर लोहे की कीलें ठोक दी हैं।
bhavtarini.com@gmail.com 
