कल हो गया रियलमी 7 प्रो लॉन्च
रियलमी ने 3 सितंबर को भारत में रियलमी 7 सीरीज को लॉन्च किया। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन रियलमी 7 और रियलमी 7 प्रो आते हैं। सीरीज के टॉप वेरियंट यानी कि रियलमी 7 प्रो में रियलमी 6 प्रो वाला प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G मिलता है। ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI पर काम करने वाले ये दोनों ही फोन 6जीबी रैम और 8जीबी रैम ऑप्शन में आते हैं। दोनों फोन अपने आप में काफी शानदार हैं, लेकिन इनमें थोड़ा फर्क जरूर है। आइए जानते हैं डीटेल।
डिस्प्ले
रियलमी 7 प्रो में आपको 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, बात अगर रियलमी 6 प्रो की करें तो इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है।
रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर
रियलमी 7 प्रो 6जीबी+64जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। वहीं, रियलमी 6 प्रो में आपको 6जीबी+64जीबी और 8जीबी+128जीबी के साथ 6जीबी+128जीबी का भी ऑप्शन मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो इन रियलमी 7 प्रो और 6 प्रो में आपको ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट मिलेगा।
रियलमी 6 प्रो
कैमरा
फटॉग्रफी के लिए रियलमी 7 प्रो में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं। वहीं, रियलमी 6 प्रो के बैक पैनल पर भी आपको चार कैमरे ही मिलेंगे। हालांकि, इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल, एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
फ्रंट कैमरा
सेल्फी के लिए रियलमी 7 प्रो में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। जबकि रियलमी 6 प्रो में 16 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
रियलमी 7 प्रो
बैटरी
बैटरी की बात करें तो रियलमी 7 प्रो में आपको 65 वॉट की सुपरडार्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी मिलेगी। दूसरी तरफ रियलमी 6 प्रो 4300mAh की बैटरी और 30 वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी के साथ आता है।
कीमत
रियलमी 7 प्रो के 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये और 8जीबी+128जीबी वाले वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। दूसरी तरफ रियलमी 6 प्रो के 6जीबी+64जीबी वाले वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन के 6जीबी+128जीबी वेरियंट के लिए आपको 18,999 रुपये और 8जीबी+128जीबी वेरियंट के लिए 19,999 रुपये खर्च करने होंगे।
bhavtarini.com@gmail.com 
