आयुष्मान भारत योजना की सूची से बाहर हुए प्रदेश के 45 अस्पताल, राजधानी के 20 अस्पताल भी शामिल
 
                                रायपुर
आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की सूची में प्रदेश के 45 अस्पताल शामिल नहीं हुए है। इस लिस्ट में राजधानी रायपुर के 20 अस्पताल शामिल है। जबकि बिलासपुर के 10, बलाोद और बस्तर से एक -एक , दुर्ग से दो , सरगुजा से चार, गरियाबंद से एक, धमतरी से दो, राजनांदगांव से 1, महासमुंद से एक और कबीरधाम से दो अस्पताल शामिल है। स्वास्थ्य विभाग ने इन अस्पतालों को निलंबित कर दिया है।

 
                         bhavtarini.com@gmail.com
                                    bhavtarini.com@gmail.com                                 
            
            

 
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            