हवाला कांड के आरोपी सतीश सरावगी की ज़मानत याचिका पर आज सुनवाई, कल किया था सरेंडर

हवाला कांड के आरोपी सतीश सरावगी की ज़मानत याचिका पर आज सुनवाई, कल किया था सरेंडर

कटनी
कटनी हवालाकाण्ड के मुख्य आरोपी सतीश सरावगी की ज़मानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. उसने सोमवार को अचानक जबलपुर में सरेंडर किया था. सरावगी सोमवार को अचानक जिला अदालत में पेश हुआ और सरेंडर कर दिया. 2016 में हुए 513 करोड़ के इस हवाला  रैकेट में सतीश सरावगी का नाम मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया था.

कटनी हवालाकाण्ड के मुख्य आरोपी सतीश सरावगी ने आत्म समर्पण कर दिया है. पूरे मामले में इंदौर प्रवर्तन निदेशालय ने भी उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी जिसे लेकर सरावगी अदालत मे पेश हुआ. न्यायाधीश माया विश्वलाल की कोर्ट में खुद को सरेंडर करते हुए सरावगी ने ईडी द्वारा दर्ज मामले में ज़मानत की अपील की. इस पर कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

पूरे मामले में कटनी स्थित एक्सिस बैंक शाखा से 204 करोड़ की नगदी जमा करने का आरोप सतीष सरावगी पर है.जबकि अन्य बोगस फर्मो से करीब 500 करोड़ से अधिक का लेन देन किया गया था. पूर्व में कटनी कोतवाली थाने में दर्ज सभी एफआईआर पर सरावगी को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है. लेकिन ईडी द्वारा अब भी मामले में जांच जारी है. ईडी द्वारा दर्ज किए गए मामले में अब तक सरावगी को ज़मानत नहीं मिली थी.