बिहार के महागठबंधन में कुशवाहा शामिल, की राहुल-लालू की तारीफ

बिहार के महागठबंधन में कुशवाहा शामिल, की राहुल-लालू की तारीफ

 
छत्तीसगढ़

मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक पार्टियां अब 2019 में होने वाले चुनाव के मोड में आ गए हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही गठबंधन की बिसात बिछनी शुरू हो गई हैं. जिसकी शुरुआत बिहार से हो रही है.
 तेजस्वी यादव ने कहा कि चाचा नीतीश में मैनडेट का रेप करने का काम किया. इस सरकार में कुछ लोगों का हित सोचने का काम हुआ है. देश में तानाशाही, और घटक दलों का पर भी तानाशाही चलाई जा रही है. मोदी सरकार ने बिहार को ठगा-तेजस्वीमहागठबंधन के गठन के अवसर पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि देश अघोषित आपातकाल लग चुकी है. मोदी सरकार ने बिहार को ठगा है. जनता ने ठगों को करारा जवाब देने का मूड बना लिया है. बिहार में महागठबंधन का ऐलान2019 लोकसभा से पहले बिहार में नए महागठबंधन का ऐलान हो गया है. आरएलएसपी ने एनडीए का दामन छोड़कर इस महागठबंधन में शामिल होने का फैसला लिया है.
पासवान को मनाने की तैयारी में बीजेपीएक तरफ महागठबंधन में नए साथियों के जुड़ने का सिलसिला चल रहा है, तो वहीं एनडीए में भी सीट शेयरिंग का मुद्दा गर्म है. सूत्रों की मानें, बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव आज शाम केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता राम विलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि भूपेंद्र यादव बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का संदेश लेकर राम विलास पासवान से मुलाकात करेंगे. बता दें कि चिराग पासवान के ट्वीट कर सीट शेयरिंग पर सवाल खड़े किए थे.  मांझी ने की पुष्टि- महागठबंधन में आएंगे कुशवाहाबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी RLSP के उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंध में शामिल होने की पुष्टि कर दी है. जीतन राम मांझी ने कहा कि शाम को होने वाली बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं, इसी बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने वादे पूरे नहीं किए हैं, बीजेपी को रोकना है. तीन राज्यों में जीत के बाद कांग्रेस की स्थिति मजबूत हुई है. मांझी ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने के लायक हैं, लेकिन सभी दल साथ में बैठकर तय करेंगे.  

तेजस्वी बोले - शाम तक सब होगा तयबता दें कि महागठबंधन को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी बातें शाम तक क्लियर हो जाएंगी. उपेंद्र कुशवाहा जी देश का अच्छा चाहते हैं, यही कारण है कि इसलिए हमने उन्हें बुलाया है. क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. अब तो लोजपा भी खुश नहीं है.

बिहार में सीटों का फॉर्मूला तय!बिहार में महागठबंधन का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. इस महागठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा की भी एंट्री हो गई है. सूत्रों की मानें तो बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को 8-12 सीटें, राजद को 18-20 सीटें, RLSP को 4-5 सीटें, HAM को 1-2 सीटें और CPM-CPI को एक सीट मिल सकती है. इसके अलावा शरद यादव की लोजद को 1-2 सीटें मिल सकती हैं गौरतलब है कि सिर्फ महागठबंधन ही नहीं एनडीए में भी गठबंधन को लेकर रार मची हुई है. एलजेपी के नेता चिराग पासवान के ट्वीट के बाद बीजेपी पर सीट बंटवारे का दबाव बना हुआ है. एलजेपी ने बीजेपी को 31 दिसंबर तक की डेडलाइन दी है. गौरतलब है कि बिहार में जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी एनडीए में शामिल हैं.