फायरिंग कांड के बाद भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी नजरबंद, 24 घंटे रहेगी पुलिस की नजर

फायरिंग कांड के बाद भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी नजरबंद, 24 घंटे रहेगी पुलिस की नजर

जबलपुर
जबलपुर पुलिस ने पूर्व विधानसभा के भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशीयों को उनके ही घर पर कैद कर दिया है।अब पुलिस चौबीसों घंटे इन पर नजर रखकर ये देखेगी कि कौन-कौन इनसे मिलने आ रहा है। पूर्व विधानसभा के बेलबाग में दो राजनीतिक दलों के प्रत्याशीयो  के बीच उपजे विवाद को लेकर जबलपुर पुलिस अब एक नया प्लान तैयार किया है। बेलबाग इलाके में कल हुई फायरिंग और पत्थरबाजी की होने के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जबलपुर पुलिस ने दोनों ही दलों के बीस से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार किया है।

घटना को लेकर एसपी अमित सिंह ने कहा कि बेलबाग में घटना करने वाले कौन कौन है इनके फुटेज हमारे पास आ गए है।उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस में झूठी रिपोर्ट लिखवाने की एक परंपरा भी देखीं जा रही है जो कि बहुत ही गलत है।एसपी ने कहा कि किसी भी कीमत में रिपोर्ट लिखने में लापरवाही नही बरती जाएगी।उन्होंने ये भी कहा कि कल हुई घटना को मैंने गंभीरता से लिया है इसलिए अपना ज्यादातर समय अब पूर्व विधानसभा में दूंगा इसके अलावा पैरामिलिट्री की एक कंपनी अब बेलबाग थाने में भी तैनात रहेगी और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने को ये बिल्कुल तैयार है।एसपी अमित सिंह ने एक और फैसला लिया है कि दोनों प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस इनके घर के सामने अस्थायी पुलिस चौकी बनाई जाएगी जो कि 24 घंटे वीडियोग्राफी कर ये सुनिश्चित करेगी कि कौन कौन इनसे मिलने आ रहा है और क्यो।