काउंटिंग के बीच रिजर्व दल में शामिल कर्मचारियों का हंगामा, एक को उंगली में आई चोट

काउंटिंग के बीच रिजर्व दल में शामिल कर्मचारियों का हंगामा, एक को उंगली में आई चोट

ग्वालियर
मध्यप्रदेश विधानसभा महाकोशल-विंध्य, ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड क्षेत्र में मतगणना शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में पहले बीजेपी पिछड़ती हुई नजर आ रही थी,लेकिन अब लगातार बढ़त बनाती हुई चल रही है। फिलहाल बीजेपी 114 और कांग्रेस 107 सीटों से आगे चल रही है। इसी बीच ग्वालियर से हंगामे की खबर आई है। बताया जा रहा है कि रिजर्व दल में शामिल कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया। हालांकि बाद में अधिकारियों की समझाइश के बाद विवाद थमा।

दरअसल, आज मतगणना के चलते इन सभी को सुबह 5 बजे बुला लिया गया था और निर्देश दिए थे कि घर से कोई भी नाश्ता या लंच बॉक्स लेकर नहीं आएगा। सभी की यही व्यस्था की जाएगी, लेकिन इन सभी से अभी तक कोई खास काम नही किया गया और बिना काम के यहां बैठाया रखा है। वही नाश्ते-पानी की भी कोई खास व्यवस्था नही की गई है।जिसके चलते कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा और विवाद होने लगा। हालांकि अधिकारियों की समझाइश के बाद विवाद थमा। वही मतगणना के दौरान एक कर्मचारी वीर बहादुर सिंह को उंगली में थोड़ी चोट लग गई और खून बहने लगा। तभी तत्काल मेडिकल स्टाफ को बुलाकर उनकी उंगली की पट्टी कराई गई। फिलहाल वे ठीक है।