आंखों में मिर्ची डाल कर व्यापारी से 34 लाख रुपये की लूट, आरोपी फरार

आंखों में मिर्ची डाल कर व्यापारी से 34 लाख रुपये की लूट, आरोपी फरार

नई दिल्ली            
पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में दिनदहाड़े एक व्यापारी की आंखों में बाइक सवार बदमाशों ने मिर्ची डाल दी और लगभग 34 लाख रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए, जिसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी, फिलहाल पुलिस ने उन लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है जिससे लुटेरों की पहचान हो सके.

पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर के ब्लॉक A में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब घर से ऑफिस के लिए निकलते वक्त एक व्यापारी से कोठी के दरवाजे पर ही बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया और आंखों में मिर्ची डाल कर लगभग 34 लाख रुपयों से भरा बैग व्यापारी की  लूट लिया और फरार हो गए.

पीड़ित व्यापारी 'विनय'  जिसकी उम्र 42 साल है, वो बताते हैं कि उनका उनका लेदर और वूडन का कारोबार है, जहां सुबह लगभग सवा ग्यारह बजे वो अपने 50 वर्षीय अंकल के साथ ऑफिस जा रहे थे, उसने बताया कि कोठी के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी में उन्होने अपने अंकल को बिठाया, और विनय वापस कोठी के अंदर से रुपयों से भरा बैग लेकर गाड़ी की तरफ बढ़े जहां गेट से निकलते ही बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और व्यापारी विनय से बिजली दफ्तर का एड्रेस पूछा जिसके बाद विनय ने एड्रेस बताया और इसी बीच जब तक व्यापारी विनय कुछ समझ पाते उसके पहले बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची झोंक दी और रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए, जिसके बाद व्यापारी विनय ने शोर मचाया जहां कोठी में मौजूद परिवार के दूसरे सदस्य भी बाहर आये और तुरंत पुलिस को वारदात की सूचना दी. वहीं पीड़ित विनय को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के बाद वह घर पहुंचे.

 फिलहाल लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कीर्ति नगर थाना पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है वहीं अंदेशा जताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने में किसी चितपरिचित का भी हाथ हो सकता है जिसे  शायद मालूम था कि विनय इतनी बड़ी रकम लेकर सुबह ऑफिस निकलेंगे जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया वहीं पुलिस जांच में जुटी है.