अमेरिकी सरकार के बंद से अर्थव्यवस्था को 11 अरब डॉलर का नुकसान : रिपोर्ट

अमेरिकी सरकार के बंद से अर्थव्यवस्था को 11 अरब डॉलर का नुकसान : रिपोर्ट

 
वाशिंगटन

 अमेरिकी सरकार के पांच सप्ताह के आंशिक बंद से अर्थव्यवस्था को 11 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है जो उस राशि से दोगुना है जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीमा पर दीवार बनाने के लिए मांग रहे हैं। कांग्रेसनल बजट कार्यालय ने एक रिपोर्ट में कहा कि हालांकि तीन अरब डॉलर या जीडीपी के 0.02 प्रतिशत की भरपाई सरकार का कामकाज बहाल होने के साथ कर ली जाएगी। 
 अमेरिका के इतिहास में अब तक के सबसे लंबे आंशिक बंद से करीब 8,00,000 संघीय कर्मचारी या तो बिना वेतन के काम कर रहे हैं या फिर छुट्टी पर हैं। अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाना ट्रंप के 2016 के चुनाव प्रचार अभियान का अहम वादा था।