रानी दुर्गावती महाविद्यालय में एलुमिनाई मीट का हुआ आयोजन

रानी दुर्गावती महाविद्यालय में एलुमिनाई मीट का हुआ आयोजन

नैक की उच्चतर ग्रेडिंग प्राप्त करने हो रहे है अनेक सकारात्मक प्रयास

रानी दुर्गावती महाविद्यालय में एलुमिनाई मीट का हुआ आयोजन

पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय के हित में दिए अनेक सुझाव

alumni-meet-held-in-rani-durgavati-college Syed Javed Ali मण्डला - रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में नैक का तृतीय चक्र आयोजित होने जा रहा है। नैक की उच्चतर ग्रेडिंग प्राप्त करने महाविद्यालय द्वारा अनेक सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। विश्व बैंक एवं रूसा द्वारा महाविद्यालय की अधोसंरचना विकास हेतु अनुदान प्राप्त हुआ है जिसके अंतर्गत अनेक विकास कार्यों को गति प्राप्त होगी। इसी तारतम्य में महाविद्यालय के समग्र विकास उत्कृष्ट सुझावों एवं विचार-विमर्श हेतु एलुमिनाई मीट के माध्यम से महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में अनेक प्रतिष्ठित उद्योगपति, समाजसेवी, शिक्षाविद एवं चिकित्सकों की उपस्थिति में नैक, विश्व बैंक एवं रूसा द्वारा दिशा निर्देशों के अनुरूप महाविद्यालय में नए रोजगारोमुखी (जॉब ओरिएंटेड) सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स को प्रारंभ करने के साथ समस्त प्रबंधन पर गंभीर विचार-विमर्श उपरांत निर्णय लिए गए। आगामी दिनों में एलुमिनाई मीट के माध्यम से सतत बैठक आयोजित कर सभी सदस्यों से प्राप्त सुझावों के आधार पर महाविद्यालय के विकास हेतु उनका क्रियान्वयन किया जा सकेगा। एलुमनाई एसोसिएशन की प्रभारी डाॅ.रमा गुप्ता द्वारा इस मीटिंग की रूप रेखा तैयार की गई तथा नैक निरीक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में काॅलेज उन्नयन के लिये सुझाव भी माँगे गये। इस बैठक में डाॅ.अनिल गुप्ता द्वारा बताया गया कि इस एसोशिएशन के सहयोग से पूर्व में नैक टीम द्वारा अच्छा गे्रड प्राप्त हुआ था। काॅलेज के उन्नयन के लिये डाॅ.राजेश चैरसिया, प्राचार्य द्वारा बताया गया कि आत्मनिर्भर म.प्र.में हमारे काॅलेज में दो कोर्स कृषि तथा तकनीकी आधार पर प्रारम्भ होना चाहिए। अविनाश गोयल ने अपने सुझाव में बताया कि होटल मेनेजमेंट तथा कोर्सों में लोकल फाॅर वोकल का समावेश होना चाहिए। डाॅ.ओ.पी.तपा द्वारा सुझाव दिया गया कि संकायवार स्टूडेंट की अलग-अलग विंग होनी चाहिए। सैयद जावेद अली द्वारा लाॅ डिपार्टमेंट की स्थिति पर चर्चा की गई तथा इसे पुनः नये स्वरूप में लाने के लिये कार्य किया जाना चाहिए। alumni-meet-held-in-rani-durgavati-college बैठक के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश चौरसिया ने महाविद्यालय में वर्तमान में संचालित सभी पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने वर्तमान में चल रहे पीजी कोर्सेज के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में गणित, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, एम. कॉम., हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, भूगोल, इतिहास और अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित है। बैठक में मौजूद पूर्व छात्रों में से कुछ सदस्य ऐसे भी थे जो दशकों बाद महाविद्यालय पहुंचे थे। कॉलेज परिसर का विस्तार देखकर वो प्रसन्न थे। पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय परिवार से मांग की कि महाविद्यालय के पाठ्यक्रम में ऐसे कोर्स भी चालू किये जाने चाहिए जिनसे छात्रों को रोजगार हासिल करने में मदद मिले। ऐसे पाठ्यक्रम का कोई लाभ नहीं जो केवल डिग्री तो प्रदान कर दे लेकिन रोजगार प्राप्त करने में कोई मदद प्राप्त न हो। पूर्व छात्रों ने कई पाठ्यक्रमों के बारे में प्रबंध को अवगत कराते हुए उन्हें शुरू किये जाने की मांग की। बैठक में विचार - विमर्श दौरान विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बात की गई। बैठक के अंत में सहायक प्राध्यापक सुश्री रिया मरकाम द्वारा सभी पूर्व छात्रों को फीड बैक फॉर्म वितरित किए गए। सभी ने अपना - अपना फीड बैक दिया। एलुमिनाई द्वारा दी गई प्रतिपुष्टि भविष्य में होने वाले महाविद्यालय के राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद निरीक्षण में मददगार साबित होगी। बैठक में शामिल होने के लिए एलुमनाई एसोशिएशन का आभार डाॅ.टी.पी.मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया। बैठक की समाप्ति रानी दुर्गावती महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता शंकर पाठक को श्रद्धांजलि देकर हुई। एल्युमिनाई एसोशिएशन के सभी सदस्यों को काॅलेज में हुए नए निर्माण कार्यों का अवलोकन कराया गया। भ्रमण दौरान भूगोल विभाग की नई बिल्डिंग का भी अवलोकन कराया गया। लाइब्रेरी भ्रमण के दौरान बताया गया कि प्रति दिन करीब 150 छात्र इस लाइब्रेरी में बैठकर पढाई करते है। इस दौरान महाविद्यालय परिवार की तरफ से डॉ अनिल गुप्ता (आई. क्यू. ए. सी. प्रभारी), प्राचार्य डॉ राजेश चौरसिया डॉ, टी. पी. मिश्रा, डॉ रमा गुप्ता, सुश्री रिया मरकाम उपस्थित थी। इस एलुमिनाई मीट में पूर्व छात्र अरविन्द कुमार अग्रवाल, मदन सिंह ठाकुर, डॉ. ओम प्रकाश तपा, डॉ दिलीप शर्मा, डॉ. अंजली पंड्या, अविनाश गोयल, संजय तिवारी, आशीष ज्योतिषी और सैयद जावेद अली उपस्थित थे। इस बैठक के आयोजन में सुश्री मनीषा सूर्या, रजनीष मिश्रा, अभिशेष प्रताप सिंह, प्रषांत पाण्डेय, अनुपम श्रीवास्तव का सहयोग रहा।