मप्र में कांग्रेस को 'बम' का झटका, इंदौर लोकसभा से वापस लिया पर्चा, लालवानी का रास्ता साफ

मप्र में कांग्रेस को 'बम' का झटका, इंदौर लोकसभा से वापस लिया पर्चा, लालवानी का रास्ता साफ

भोपाल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 'बम' बड़ा झटका दिया है। इंदौर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने सोमवार को नामांकन वापस ले लिया। बम ने कलेक्टर कार्यालय में जाकर बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने अपना पर्चा वापस लिया। बीजेपी के नेता रमेश मेंदोला भी साथ थे।बताया जा रहा कि जल्द ही कांति बम औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होंगे। 

बंद किया फोन

नामांकन वापस लेने के बाद से अक्षय कांति का फोन बंद आ रहा है। अक्षय कांति बम के बीजेपी में आने के पीछे वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय की अहम भूमिका मानी जाती है।

कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स पर दी जानकारी
कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स पर अक्षय कांति बम की तस्वीर के साथ लिखा, ''इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और  प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी में स्वागत है।'

भाजपा उम्मीदवार शंकर ललवानी का रास्ता साफ
अक्षय कांति बम ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले लिया है। यानी अब वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद बीजेपी के सांसद शंकर लालवानी के सामने कोई खास चुनौती नहीं है। हालांकि अब कांग्रेस का अगला कदम क्या होगा इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट