योगी सरकार 15 अगस्त को प्रदेश के हर घर पर लगाएगी तिरंगा
लखनऊ, यूपी में योगी सरकार इस साल स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू करने जा रही है। बुधवार 1 जून को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंडलायुक्तों और डीएम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इसके बारे में बताया। इसके साथ योगी सरकार ने झंडे बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय टेलर्स, ITI और वोकेशनल सेंटर्स चुनकर ‘झंडा निर्माण समूह’ बनाने का आदेश दिया है।
लखनऊ में लाइव टेलीकास्ट की जाएगी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
मुख्य सचिव ने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की LED स्क्रीन से लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट जिनकी लागत 3 करोड़ रुपए से कम है, उनकी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जनपद स्तर पर जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में होगी। जिले स्तर पर आयोजित होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में लखनऊ में लाइव टेलीकास्ट की भी व्यवस्था की जाए।
21 जून महीने तक चलेगा योग माह
मुख्य सचिव ने कहा 21 जून तक चलाए जा रहे ‘अमृत योग माह’ में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल किया जाए। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों, सरकारी संस्थानों, कार्यालयों और एसोसिएशनों को जोड़ा जाए। बच्चों के स्कूल खुलने के बाद उन्हें भी इस अभियान से जोड़ा जाए। साथ ही सामूहिक योग या घर पर योग करने वाले लोगों के नाम और फोटो भी आयुष विभाग के पोर्टल पर अपलोड कराई जाए।