सात दिन के युद्धविराम के बाद इजरायली सेना ने गाजा में शुरू किया अपना अभियान
तेल अवीव, इजराइल और हमास के बीच 24 नवंबर को शुरू हुआ युद्धविराम एक हफ्ते के बाद शुक्रवार को खत्म होने के बाद फिर से लड़ाई शुरू हो गई है।सात दिन के युद्धविराम के बाद समझौते में तीसरे विस्तार की भ उम्मीद की जा रही थी लेकिन दोनों पक्षों में विराम बढ़ाने पर कोई सहमति नहीं बन सकी। ऐसे में शुक्रवार को फिर से गाजा में लड़ाई शुरू हो गई। युद्धविराम खत्म होने का समय नजदीक आने के साथ ही इजरायल की सेना में हलचल बढ़ गई थी। इजरायली फौज के टैंक और वाहन गाजा बॉर्डर पर शुक्रवार को जमा होने लगे हैं। युद्धविराम खत्म होते ही इजरायली सेना ने गाजा में अपना अभियान शुरू कर दिया है।
हमास पर युद्धविराम के उल्लंघन का आरोप
इजरायल की सेना ने युद्धविराम के बाद लड़ाई शुरू करने की जानकारी दी है। आईडीएफ की ओर से कहा गया है कि एक सप्ताह तक लड़ाई के विराम के बाद गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ फिर से सैन्य अभियान शुरू किया जा रहा है। इजरायली रक्षा बलों ने हमास पर युद्धविराम के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है। इजरायली सेना की ओर से कहा गया है कि हमास ने सीजफायर तोड़ते हुए उसके क्षेत्रों की ओर गोलीबारी की है। इजरायली सेना ने भी लड़ाई शुरू करने का ऐलान कर दिया है।
बंधकों को मिस्र के रास्ते इजरायल लाया गया
युद्धविराम के सातवें दिन हमास ने गाजा पट्टी से दो बार में 8 बंधकों को रिहा किया है। हमास ने इनको रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) के प्रतिनिधियों को सौंप दिया। इसके बाद बंधकों को मिस्र के रास्ते इजरायल लाया गया। दूसरी ओर इजरायली जेल विभाग ने पुष्टि की है कि मानवीय संघर्ष विराम के सातवें दिन उनकी ओर से 30 और फिलिस्तीनियों को रिहा किया गया है। सात दिनों में हमास की ओर से 105 बंधकों को छोड़ा गया है और इजरायल ने 240 कैदियों को रिहा किया है।
24 अक्टूबर को कतर और मिस्र के प्रयासों के बाद दोनों पक्ष सीजफायर पर राजी हुए थे
इजरायल ने गाजा पट्टी में हमले अक्टूबर को शुरू किए थे। हमास के इजरायल पर हमले के जवाब में इजरायल ने ये कार्रवाई शुरू की थी। करीब 50 तक चली लड़ाई के बाद 24 अक्टूबर को कतर और मिस्र के प्रयासों के बाद दोनों पक्ष सीजफायर पर राजी हुए थे। दुनिया के कई देशों की ओर से युद्धविराम को लंबा करने के लिए अपील की गई थी लेकिन एक हफ्ते के बाद विराम नहीं बढ़ सका है। इजरायली पीएम और सेना ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि सीजफायर के बाद एक बार फिर उनकी ओर से गाजा में लड़ाई की जाएगी।