सिद्धू ने पिता के मरते ही मां को घर से निकाल दिया था, लावारिस की तरह हुई थी मौत: सुमन तूर 

सिद्धू ने पिता के मरते ही मां को घर से निकाल दिया था, लावारिस की तरह हुई थी मौत: सुमन तूर 

नई दिल्ली, सिद्धू की बहन सुमन तूर  (Sidhu's sister) अमेरिका से चंडीगढ़ पहुंचीं। सुमन तूर (Suman Toor) ने सिद्धू पर आरोप लगाया कि उनके पिता भगवंत सिद्धू (Bhagwant Sidhu) की मौत के बाद नवजोत ने उनकी मां निर्मल भगवंत और बड़ी बहन को घर से बाहर निकाल दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने कहा, सिद्धू काफी निर्दयी हैं।

चुनाव से पहले पारिवारिक विवाद में फंसते नजर आ रहे सिद्धू 
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh Sidhu) पारिवारिक विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, सिद्धू की बहन सुमन तूर ने उनपर अमानवीय व्यवहार और ज्यादतियां करने जैसे गंभीर आरोप (allegations against Sidhu ) लगाएं। इतना ही नहीं सुमन तूर ने कहा कि सिद्धू ने उनके पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद उनकी मां निर्मल भगवंत और बड़ी बहन को घर से बाहर निकाल दिया था। इसके बाद दिल्ली रेलवे स्टेशन (Delhi Railway Station) पर उनकी लावारिस की तरह मौत हो गई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाए
सिद्धू की बहन सुमन तूर अमेरिका से चंडीगढ़ (Chandigarh) पहुंचीं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) कर सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाए। तूर ने कहा, नवजोत सिद्धू ने झूठा बयान दिया कि मेरे माता-पिता न्यायिक तौर पर अलग हुए थे। तूर ने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू काफी निर्दयी हैं। 

पिता की मौत के बाद सिद्धू ने मां को उनके साथ घर से निकाल दिया
सिद्धू की बहन सुमन तूर ने कहा, वे नवजोत सिंह से मिलने अमृतसर उनके घर गईं थीं। लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला। यहां तक, सिद्धू ने उन्हें व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि 1986 में उनके पिता भगवंत सिद्धू की मौत हुई थी, इसके तुरंत बाद सिद्धू ने मां को उनके साथ घर से निकाल दिया। 

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनकी लावारिस की तरह मौत

सुमन ने बताया कि उनकी मां ने अपनी छवि बचाने के लिए दिल्ली के चक्कर काटे और अंत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनकी लावारिस की तरह मौत हो गई। सुमन तूर ने कहा कि सिद्धू ने ये सब प्रॉपर्टी के लिए किया। सुमन तूर ने कहा कि वो 1990 में अमेरिका चली गई थीं, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी मां निर्मल महाजन उर्फ निर्मल भगवंत (Nirmal Bhagwant) के साथ काफी ज्यादतियां की और उन्होंने कई बार अपने भाई नवजोत सिंह सिद्धू से बात करने की कोशिश की लेकिन सिद्धू ने घर घुसने की उन्हें इजाजत नहीं दी। 

पत्नी आईं बचाव में
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी उनके बचाव में आ गई हैं। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा, सिद्धू के पिता भगवंत सिंह ने दो शादियां की थीं। सिद्धू की दो बहनें उनके पिता की पहली शादी से हैं।