नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब ने स्वामी विवेकानंद जिला स्तरीय ओपन फुटबॉल लीग पर किया कब्जा 

नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब ने स्वामी विवेकानंद जिला स्तरीय ओपन फुटबॉल लीग पर किया कब्जा 

नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब ने स्वामी विवेकानंद जिला स्तरीय ओपन फुटबॉल लीग पर किया कब्जा 

फाइनल मुकाबले में पुलिस लाइन बॉयज को 2 / 1 से दी शिकस्त 

प्रकाश मांझी को बेस्ट प्लेयर और प्रथम चौकसे को टॉप स्कोरर का मिला अवार्ड

मंडला - स्थानीय महात्मा गाँधी स्टेडियम में नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में खेली गई स्वामी विवेकानंद जिला स्तरीय ओपन फुटबॉल लीग का फाइनल  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कँवर के मुख्य आतिथ्य और युवा समाज सेवी व खेल प्रेमी वेदप्रकाश (गोल्डी) कुलस्ते की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। फाइनल मैच पुलिस लाइन बॉयज और नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया। फाइनल मैच काफी रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। खेल के पहले हाफ में दोनों ही टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक दुसरे के गोल पर लगातार हमले किए। फाइनल मैच का पहला गोल नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के प्रकाश मांझी ने किया। हाफ टाइम तक नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब 1 / 0 से आगे रही। दूसरे हाफ में नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब तरफ से अर्पित (राजा) मिश्रा ने गोल कर अपनी टीम को 2 / 0 की बढ़त दिला दी। पुलिस लाइन बॉयज की तरफ से मनीष ने गोल कर अपने टीम को मैच में वापसी करने की भरसक कोशिश की लेकिन बराबरी का गोल नही कर सके। अंत में  नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब ने यह फाइनल मुकाबला 2 / 1 से जीत लिया। इस मैच के रेफरी शेख आरिफ और अस्सिस्टेंट रेफरी जुनैद खान व शिवम् बरमैया थे। प्रथम चोकसे को प्रतियोगिता में एक हैट्रिक सहित सर्वाधिक 7 गोल करने के लिए पुरुस्कृत किया गया। 

फाइनल मैच के बाद अतिथियों द्वारा दोनों टीम को पुरुस्कृत किया गया। व्यक्तिगत रूप से भी खिलाडियों को उत्कृष्ट खेल के लिए रुस्कृत किया गया। प्रकाश नंदा को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरूस्कार दिया गया। बेस्ट डिफेंडर का पुरुस्कार अमन खान, बेस्ट गोल कीपर का अवार्ड रविन्द्र परते, बेस्ट मिडफील्डर का अवार्ड शिवम् मिश्रा को दिया गया। 

ये रहे उपस्थित -
सेमी फाइनल मैच के दौरान रामकृष्ण सेवाश्रम देवदरा के स्वामी सारदात्मानंद, पार्षद बसंत चौधरी, पुरषोत्तम उसराठे, अब्दुल मुकीम कुरैशी, मतीन खान, असगर अली, चंद्रेश खरे, विमलेश मिश्रा, असगर कुरैशी, राजेंद्र कुमार सिंगौर उर्फ पंचू, नरेश बर्मन, समीर बाजपाई, निख्लेश्वर पटेल, रानू राजपूत, लकी हिडाऊ, बिल्खरे बिसेन, एस के मिश्रा, शशांक मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

इनका है उल्लेखनीय योगदान -
इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में पंकज उसराठे, अभिषेक यादव, प्रकाश नंदा, शिवम् मिश्रा, शेख आरिफ, जुनैद कुरैशी, अर्पित मिश्रा, स्वप्निल श्रीवास्तव, प्रथम चौकसे, दीपांशु श्रीवास, अमित कुमरे, मुज्बी हसन आदि का उल्लेखनीय योगदान है।