लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को संक्षिप्त प्रवास पर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को संक्षिप्त प्रवास पर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे

जयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को संक्षिप्त प्रवास पर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर, गृह एवं गोपालन राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। बिरला ने अपराह्न 12.50 बजे पाली के लिए प्रस्थान किया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार सांय पाली से पुनः जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां से उन्होंने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इस दौरान जोधपुर विधायक अतुल भंसाली, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, डीसीपी (पूर्व) पी डी नित्य सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी एयरपोर्ट पर उपस्थित रहे।