मुख्य सचिव ने की 4 से 6 जनवरी तक होने वाले 'राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026' की तैयारियों की समीक्षा

मुख्य सचिव ने की 4 से 6 जनवरी तक होने वाले 'राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026' की तैयारियों की समीक्षा

जयपुर। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में 'राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026' की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जयपुर के जेईसीसी, सीतापुरा में 4 से 6 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले 'राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट' में 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों का शामिल होना प्रस्तावित है, जिनमें देश-विदेश के वक्ता एवं निवेशक, केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रतिनिधि, स्टार्टअप संस्थापक, उद्यमी, छात्र, शैक्षणिक संस्थान, कॉर्पोरेट प्रतिनिधि तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। समिट में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओड़िशा एवं गुजरात सहित विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जो स्टार्टअप, निवेश, नवाचार एवं उद्यमिता से जुड़े सत्रों में सहभागिता करने के साथ ही तकनीकी नवाचारों के साक्षी बनेंगे।

मुख्य सचिव ने कहा कि यह आयोजन राजस्थान को डिजिटल नवाचार, स्टार्टअप इकोसिस्टम एवं तकनीकी निवेश के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त पहचान दिलाने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग को निर्देश दिए कि आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां निर्धारित समयावधि में पूर्ण की जाए और आयोजन को भव्य स्वरूप दिया जाए। साथ ही उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि पर्यटन एवं कला-संस्कृति विभाग द्वारा राजस्थान पवेलियन, एयरपोर्ट हेल्पडेस्क एवं अतिथि स्वागत की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। नगरीय विकास विभाग द्वारा शहर की सड़कों की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण एवं आवश्यक नागरिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। गृह विभाग को सुरक्षा, ट्रैफिक एवं पार्किंग प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। सामान्य प्रशासन विभाग को प्रोटोकॉल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा अतिथियों हेतु आवास एवं वाहन प्रबंधन के निर्देश दिए गए। 

इसी प्रकार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को मीडिया रजिस्ट्रेशन, मीडिया सेंट्रिक गतिविधियों एवं प्रचार-प्रसार के लिए समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को प्रमुख उद्योग समूहों की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को आयोजन अवधि के दौरान चिकित्सा सुविधाएं एवं खाद्य सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सूचना प्रौद्यो‍गिकी और संचार विभाग के शासन सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने जानकारी दी कि समिट में जनप्रतिनिधियों, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों, तकनीकी उद्यमियों, यूनिकॉर्न एवं स्टार्टअप संस्थापकों की सहभागिता भी प्रस्तावित है। डॉ. सुरपुर ने बताया कि आयोजन के अंतर्गत मास्टर क्लासेस, पैनल चर्चाएं, राउंड टेबल बैठकें तथा विशेष संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत 'राजस्थान रीजनल एआई इम्पैक्ट समिट' के माध्यम से सार्वजनिक सेवा वितरण एवं शासन में एआई के उपयोग, नैतिक एवं जिम्मेदार एआई, राजस्थान में एआई स्टार्ट-अप एवं नवाचार इकोसिस्टम, क्रिएटिव इकॉनॉमी एवं गेमिंग में एआई जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। 

सूचना प्रौद्यो‍गिकी और संचार विभाग के आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने बताया कि समिट में इनोवेशन एक्सपो, स्टार्टअप पिच, हैकाथॉन, गेम जैम, कॉमिकॉन और फिल्म फेस्टिवल समेत विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि आयोजन स्थल की बुकिंग, वित्त विभाग की स्वीकृतियां, टाई को इंडस्ट्री पार्टनर के रूप में शामिल करना, होटल एवं परिवहन व्यवस्थाएं, वक्ताओं एवं उद्योग प्रतिनिधियों को आमंत्रण तथा मीडिया योजना का क्रियान्वयन किया जा चुका है।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग कुलदीप रांका, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग डॉ. देबाशीष पृष्टी, आयुक्त उद्योग, वाणिज्य एवं कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी सुरेश कुमार ओला सहित पर्यटन, गृह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पुलिस प्रशासन सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा टाई राजस्थान के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।