मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आदर्श ग्राम पंचायत कागपुर को देंगे बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आदर्श ग्राम पंचायत कागपुर को देंगे बड़ी सौगात

भोपाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विदिशा जिले की ग्राम पंचायत कागपुर में 21 नवम्बर को पंचायत क्षेत्र में 39.80 करोड रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन विकास कार्यों से आदर्श ग्राम पंचायत कागपुर के रहवासियों को और अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के 34.05 करोड़ की लागत के 135 नवीन स्वीकृत सामुदायिक भवनों एवं कागपुर (कनारी) से विदिशा-अशोकनगर मार्ग का भूमिपूजन और आदर्श ग्राम पंचायत कागपुर में 5.75 करोड़ की लागत से बनाए गए हाट बाजार के विकास कार्यो का लोकार्पण शामिल है।

हितलाभ का वितरण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम स्थल पर विविध योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। इसमें सीसीएल ऋण वितरण, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, मध्यकालीन पांच वर्षीय योजना अंतर्गत ऋण, मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना, मैत्री योजना, आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, कस्टम हायरिंग, कृषि अद्योसंरचना ऋण, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।