लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा गिरफ्तार

लखनउ, लखीमपुर खीरी मैं किसानों की हत्या किए जाने के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा को पुलिस ने अभी-अभी गिरफ्तार कर लिया है। करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस की जांच में सहयोग न करने के चलते पुलिस ने रात तकरीबन 10:50 पर आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की। कल सुबह उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। ज्ञातव्य है कि लखीमपुर खीरी में 6 दिनों पूर्व किसानों को गाड़ियों से कुचल कर मारने के आरोप में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा सहित कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज किया गया है और बड़ी मुश्किल से वे 2 दिन बाद आज पूछताछ के लिए पुलिस के सामने उपस्थित हुए। आखिरकार विपक्ष के बड़े हमले साथ ही सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी एवं यूपी सरकार को फटकार लगाने के बाद आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी होने से अब आगे की राह उनके लिए आसान नहीं है। उनके पिता के पद पर भी गाज गिर सकती है।