पीतमपुरा के एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, बचाए गए 100 लोग
नई दिल्ली
दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां के पीतमपुरा इलाके स्थित द्वारका हाइट अपार्टमेंट्स में भीषण आग लगी है. यह इमारत 10 मंजिला है. आग इस इमारत के फ्लैट नंबर 502 में लगी है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई. फिलहाल 100 से अधिक लोगों को बचाया गया है.
इस दुर्घटना में हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इमारत में आग किस वजह से लगी अभी इसका पता नहीं चल सका है. आग जिस अपार्टमेंट में लगी द्वारका हाइट अपार्टमेंट्स के क्यूडी ब्लॉक में लगी. आग रात करीब एक बजकर 10 मिनट पर लगी.
आग की दुर्घटना से फ्लैट नंबर 502 के लिफ्ट वाली जगह ज्यादा प्रभावित होने की सूचना है. मौके पर आग बुझाने और राहत बचाव का काम जारी है. दस मंजिला इस इमारत के फ्लैट नंबर 502 में आग लगी है. मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल 100 से अधिक लोगों को बचाया गया है.
bhavtarini.com@gmail.com 