जबलपुर में 758 करोड़ के फ्लाई ओव्हर का शिलान्यास करेंगे केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी
भोपाल
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी 22 फरवरी को जबलपुर में 758 करोड़ 54 लाख रुपये लागत के फ्लाई ओव्हर का दोपहर 2 बजे दमोह नाका पर शिलान्यास करेंगे। लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय मंत्री श्री लखन घनघोरिया, वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, सांसद श्री राकेश सिंह और श्री विवेक कृष्ण तन्खा विशिष्ट अतिथि होंगे।
केन्द्रीय सड़क निधि के अंतर्गत जबलपुर में दमोह नाका से रानीताल, मदन महल चौक, मेडिकल कॉलेज रोड तक करीब 6 किलोमीटर लम्बाई का फ्लाई ओव्हर (एलीवेटेड कॉरिडोर) बनाया जायेगा। फ्लाई ओव्हर बनने से इन मार्गों पर यातायात का दबाव कम होगा। साथ ही मध्यप्रदेश हाईकोर्ट भवन तक का आवागमन भी सुव्यवस्थित हो सकेगा।
फ्लाई ओवर में मदन महल स्टेशन के ऊपर 193.50 मीटर मध्य स्पान एवं 96.0 मीटर किनारे के स्पान सहित कुल 385.50 मीटर की लंबाई का केबल स्टे पुल होगा। साथ ही रानीताल चौराहे को पार करते हुए 65 मीटर के दो स्पान के बो स्ट्रिंग तरह का पुल तथा बल्देव बाग चौक को पार करते हुए 70 मीटर के एक स्पान के बो स्ट्रिंग तरह के पुल का प्रावधान रखा गया है। पुल की नींव में पाईल फाउण्डेशन का उपयोग होगा।

bhavtarini.com@gmail.com 
