फिल्म 'आर्टिकल 15' चलाने की मांग कर रहे दलित छात्रों पर लाठीचार्ज

फिल्म 'आर्टिकल 15' चलाने की मांग कर रहे दलित छात्रों पर लाठीचार्ज

पटना
गांधी मैदान स्थित मोना सिनेमा हॉल में फिल्म आर्टिकल 15 को चलाने की मांग कर रहे दलित छात्रों पर पुलिस ने लाठियां चटकाईं। लाठीचार्ज में इसवा और भीम आर्मी के अलावा दलित समुदाय के डेढ़ दर्जन छात्र घायल हो गये। वहीं, पुलिस व सिनेमा हॉल प्रबंधन की ज्यादती के खिलाफ छात्रों ने गांधी मैदान थाने में आवेदन दिया है।

दो दिन फिल्म प्रदर्शित होने के बाद रोकने के विरोध में  रविवार शाम दलित छात्र संगठन मोना सिनेमा हॉल के बाहर धरना दे रहे थे। पुलिस ने उन्हें वहां से जाने को कहा। पर छात्र फिल्म दिखाने की मांग पर अड़े रहे। छात्रों के नहीं मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ा।

लाठीचार्ज में अमर आजाद, पवन पासवान, धर्मपाल कुमार, सत्यम कुमार, मंटू कुमार, गौतम कुमार, निशांत चौधरी, धर्मेंद्रकुमार, कृष्णा कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य छात्र घायल हुए हैं। छात्रों ने लाठीचार्ज के विरोध में जमकर हंगामा किया। इसवा व भीम आर्मी के अध्यक्ष अमर आजाद ने पुलिस के साथ सिनेमा हॉल के कर्मियों पर भी मारपीट का आरोप लगाया है।

इसी बीच डीएसपी टाउन सुरेश कुमार और गांधी मैदान थाना प्रभारी के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल पहुंच गए। डेढ़ घंटे तक पुलिस से छात्रों की बहस के बाद जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट बुलाये गये। छात्रों ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मी व सिनेमा हॉल के कर्मी पर केस दर्ज करने के संबंध में एफआईआर दर्ज करने के संबंध में आवेदन दिया है।