परिणाम आने से पहले ही छत्तीसगढ़ में सजा कांग्रेस दफ्तर

परिणाम आने से पहले ही छत्तीसगढ़ में सजा कांग्रेस दफ्तर

छत्तीसगढ़ चुनाव में मतगणना शुरू हो गई है. ताजा रूझान भी मिलने लगे हैं. सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा, इसका अनुमान फिलहाल नहीं लगाया जा सकता, लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परिणाम सामने आने से पहले ही कांग्रेस ने अपने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन को पूरी तरह सजा दिया है. कांग्रेस के बैनर, झंडों से कार्यालय को सजाया गया है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यालय में जीत के प्रति आश्वस्तता व्यक्त करते हुए जमकर सजावट की गई है. पूरे काँग्रेस कार्यलय को कांग्रेस के मोनो से सजाया गया है. बता दें कि आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम का दिन है. बात करें छत्तीसगढ़ की तो राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. राज्य में पिछले 15 सालों से रमन सिंह की सरकार है और इस बार भी राज्य में कड़ा मुकाबला दिखाई दे रहा है. छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल में भाजपा को 35-43 सीटें और कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.