दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर से कूदकर ACP ने दी जान, पुलिस मेडल से हुए थे सम्मानित

दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर से कूदकर ACP ने दी जान, पुलिस मेडल से हुए थे सम्मानित

नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस के एक एसीपी ने आज पुलिस मुख्यालय से छलांग लगाकर जान दे दी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक एसीपी प्रेम बल्लभ (53) ने आज सुबह दिल्ली पुलिस मुख्यालय से छलांग लगा दी. उनका शव मुख्यालय के मेन गेट के सामने पड़ा मिला. उन्होंने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. अभी तक दिल्ली पुलिस की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.

बीते कुछ समय से पुलिस अधिकारियों के जान देने की कई खबरें आईं हैं. बड़े पदों पर बैठे अधिकारियों में आत्महत्या करने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. इसी साल 29 मई को यूपी एटीएस में तैनात एक पीपीएस अधिकारी राजेश साहनी ने अपने कार्यालय में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.

इससे पहले 11 मई को मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस हिमांशु रॉय ने खुदकुशी कर ली थी. उनके इस कदम ने पूरे देश को चौंका दिया था. 2015 में हिमांशु रॉय सहित कई ऑफिसर्स ने महाराष्ट्र गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर ट्रांसफर में पक्षपात और सीनियर ऑफसरों द्वारा खराब व्यवहार किए जाने की शिकायत की थी, जिसके बाद हिमांशु रॉय सहित शिकायत करने वाले अधिकारियों को दरकिनार कर दिया गया था.

हिमांशु रॉय देश के उन कुछ चुनिंदा अफसरों में थे, जिन्हें z+ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी. हिमांशु को यह सुरक्षा मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस और इंडियन मुजाहिदीन के चीफ यासीन भटकल और दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों को जब्त करने के चलते मिली हुई. आतंकवाद से जुड़े इन मामलों की जांच के दौरान हिमांशु की जान को खतरा माना गया था.