कोरोना से मरे लोको पायलट के शव को बिना पैक किये परिजनों को सौंपा
पटना
दानापुर मण्डल के लोको पायलट रवि कुमार सिन्हा की कोरोना से मौत हो गयी। मंगलवार को दानापुर रेलवे हॉस्पिटल में जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सात अप्रैल को वे कोरोना से संक्रमित हुए थे। उनका दानापुर रेलवे हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। उनके निधन के बाद रेलवे अस्पताल द्वारा उनके शव को बिना पैकिंग के ही परिजनों को सौप दिया गया जबकि वे कोरोना से पीड़ित थे।
पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष जफर अहसन ने बताया कि रवि कुमार सिन्हा के शव को बिना सुरक्षा मानक के खुले में ही बिना र्पैंकग किए हुए उनके परिजनों को सौंपा दिया गया। उनके परिजन शव को एंबुलेंस में ऐसे ही ले गए।
जोनल अध्यक्ष ने कहा है कि आखिर अस्पताल प्रशासन द्वारा ऐसा क्यों किया गया, यह जांच का विषय है। रवि कुमार सिन्हा करोना पॉजिटिव होने के बाद अपने घर पर ही इलाज करा रहे थे। सात अप्रैल को इनकी तबीयत खराब होने पर जांच कराया गया। नौ अप्रैल को इनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया। 13 अप्रैल को सुबह में सांस लेने में दिक्कत पर हॉस्पीटल ले जाया गया था।

bhavtarini.com@gmail.com 
