MP के सरकारी अस्पताल में पहली एन्जियोप्लास्टी, हमीदिया में हुआ ऑपरेशन

MP के सरकारी अस्पताल में पहली एन्जियोप्लास्टी, हमीदिया में हुआ ऑपरेशन

भोपाल
मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पताल में भी एंजियोप्लास्टी शुरू हो गयी है. राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में पहली बार एक पेशेंट की हार्ट सर्जरी की गयी. एंजियोप्लास्टी करने वाला हमीदिया प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है.

भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध हमीदिया अस्पताल में एक नयी मशीन लगाई गई है. कार्डिएक कैथलैब नाम की ये मशीन नए ज़माने की एडवांस टेक्निक युक्त है. इसी मशीन से पहली सर्जरी हमीदिया अस्पताल में की गयी. डॉ बी.एस यादव और उनकी टीम ने पेशेंट कासम खान की एंजियोप्लास्टी की. कासम खान गंजबासौदा के रहने वाले हैं. उसकी एंजियेप्लास्टी कर ब्लॉक हो चुकी आर्टरी को खोला गया. ऑपरेशन सफल रहा. पेशेंट अब स्वस्थ है औऱ स्वास्थ्य लाभ ले रहा है. कासम खान काफी दिन से परेशान थे. अब ऑपरेशन के बाद वो राहत महसूस कर रहे हैं.

पेशेंट का ऑपरेशन प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत फ्री में किया गया. कमाल खान खुश हैं कि उन्हें सर्जरी के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ा. बिना पैसे खर्च किए उन्हें इतनी बड़ी तकलीफ से छुटकारा मिल गया. कमाल खान को 2 दिन में डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा.