अलवर में आयोजित भामाशाह विप्र गौरव सम्मान समारोह में वन राज्य मंत्री ने की शिरकत

अलवर में आयोजित भामाशाह विप्र गौरव सम्मान समारोह में वन राज्य मंत्री ने की शिरकत

जयपुर। वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने रविवार को अलवर जिला ब्राह्मण महासभा द्वारा ब्राह्मण छात्रावास में आयोजित भामाशाह एवं विप्र गौरव सम्मान समारोह 2025 में शिरकत कर भामाशाह एवं समाज के उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 101 लोगों को सम्मानित किया।

शर्मा ने समाज सेवा, शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्रा में समाज की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि समाज के बौद्धिक और सांस्कृतिक उत्थान में ऐसे आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए भामाशाहों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए भामाशाहों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बालकों की शिक्षा के साथ ही बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसे आयोजनों से प्रेरणा लेकर सामाजिक उत्तरदायित्व में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
वन राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरणा लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में प्रदेश में प्रारम्भ किए गए हरियालो राजस्थान अभियान के तहत विगत वर्ष साढे सात करोड़ पौधे लगाकर फोटो सहित माई भारत पोर्टल पर अपलोड किए गए तथा इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य को अर्जित करते हुए प्रदेश में करीब साढे ग्यारह करोड़ पौधे लगाकर हरियालो राजस्थान ऐप पर फोटो सहित अपलोड किए गए हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण कर उनका संरक्षण भी करें। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में कमरे के निर्माण कार्य की नींव रखी।