मण्डला फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने दिवंगत छायाकार मुकेश पटवा को दी भवाभीनी श्रद्धान्जलि

मण्डला फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने दिवंगत छायाकार मुकेश पटवा को दी भवाभीनी श्रद्धान्जलि

मण्डला फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने दिवंगत छायाकार मुकेश पटवा को दी भवाभीनी श्रद्धान्जलि

कोरोनो महामारी के चलते हुआ फोटोग्राफर मुकेश पटवा के निधन

mandla-photographers-association-gave-a-tribute-to-late-photographer-mukesh-patwa Syed Javed Ali मण्डला - मण्डला फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने महाकौशल जबलपुर के मशहूर वेंडिंग एवं मॉडलिंग फोटोग्राफर मुकेश पटवा जो की लगभग दो दिनों से हॉस्पिटल में कोरोना से संक्रमित हो गए थे जिनका शुक्रवार की रात्रि लगभग 10 बजे निधन हो गया। मुकेश पटवा के निधन पर शनिवार को बंजर चौराहा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उल्लेखनीय है कि कोरोनो महामारी के चलते जबलपुर के फोटोग्राफर मुकेश पटवा के निधन होने से समस्त फोटोग्राफर जगत में शोक की लहर व्यापत है। श्री पटवा के निधन की खबर मण्डला फोटोग्राफर एसोसिएशन के सदस्यों को पता चलते है जिले के छायाकारों के बीच गम का माहौल बना हुआ क्योंकि फोटोग्राफी क्षेत्र में श्री पटवा जबलपुर तक सीमित नही वरन संभाग एवं राज्य में भी अपनो पहचान बना चुके थे। मण्डला के छायाकारों ने भी उनसे बहुत कुछ सीखा और उन्होंने अपनी इस कला को फेसबुक, इंस्ट्राग्राम एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो तक पहुंचाया है। मण्डला में भी आकर उन्होंने कई कार्यक्रमों में फोटोग्राफी का कार्य किया है। मण्डला फोटोग्राफर एसोसिएशन के सदस्यों ने बंजर चौक में एकत्र होकर होकर सभी ने उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भावाभीन श्रद्धान्जलि अर्पित की। इस अवसर पर संघ के संरक्षक चन्द्रेश खरे ने स्व. पटवा के निधन पर अपने विचार व्यक्त किये। एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने श्री पटवा के निधन को महाकोशल की बहुत बड़ी क्षति है। श्री पटवा से सभी को बहुत कुछ सीखने को मिला है। साथ ही सभी फोटोग्राफर साथियो से आग्रह किया कि कोरोनो बीमारी से बचने के लिए सुरक्षित रहकर कार्य करें। पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा एवं संघ के सचिव ने उनके साथ बिताये पलों को साझा किया। अंत मे सभी सदस्यों ने दो मिनिट का मोन धारण कर श्री पटवा की आत्मा को शांति एवं उनके परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।