एमपी हाईकोर्ट में निकलीं क्लर्क की वैकेंसी...

एमपी हाईकोर्ट में निकलीं क्लर्क की वैकेंसी...
भोपाल, कानून की पढ़ाई करने वालों के लिए हाईकोर्ट में नौकरियां निकली हैं। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। फ्रेशर्स भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। एमपी हाईकोर्ट में होने जा रहीं इन सरकारी नियुक्तियों की डीटेल आगे पढ़ें...

खेती-किसानी और गांव की महत्वपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करें लिंक...

ऊर्जा में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश, आत्मनिर्भर मप्र के रोडमैप पर तेजी से किया जा रहा कार्य इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट द्वारा ही आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। पद का नाम - लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट पदों की संख्या - 32 पे स्केल - 20 हजार रुपये प्रति माह क्वालिफिकेशन - बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त और भारतीय विधि द्वारा स्थापित किसी भी यूनिवर्सिटी, कॉलेज या अन्य शिक्षण संस्थान से लॉ में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। उम्र सीमा - न्यूनतम 18 से अधिकतम 30 साल। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। कैसे करें अप्लाई इस वैकेंसी के लिए आपको एमपी हाईकोर्ट की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना है। 26 फरवरी 2021 से एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू हो चुका है। आपके पास अप्लाई करने के लिए 18 मार्च 2021 (रात 11.55 बजे) तक का समय है। सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 922.16 रुपये है। आप डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए इस शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।