BJP ने 7 दिसंबर को बुलाई समीक्षा बैठक, 90 उम्मीदवारों से सीधे सवाल करेंगे आला नेता

BJP ने 7 दिसंबर को बुलाई समीक्षा बैठक, 90 उम्मीदवारों से सीधे सवाल करेंगे आला नेता

रायपुर
 मतगणना से 4 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी में समीक्षा बैठक करेगी। बैठक में शामिल होने के लिए 90 विधानसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों के अलावा जिलाअध्यक्ष, चुनाव संचालक और पदाधिकारियों को बुलाया गया है। वहीं, बैठक में मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सह संगठन मंत्री सौदान सिंह मौजूद रहेंगे।

आपको बात दें कि भाजपा कांग्रेस के बाद समीक्षा बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 20 नवंबर को चुनाव समाप्त होने के बाद ही समीक्षा बैठक बुलाई। जिसमें कांग्रेस ने जीत का दावा करते हुए अपनी कमियों को भी महसूस किया। अब भाजपा भी चुनावी मंत्रणा करने के लिए 7 दिसंबर को समीक्षा बैठक बुलाई गई।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री प्रदेश में 12 और 20 नवंबर को चुनाव होने के बाद दूसरे राज्यों में स्टार प्रचारक के रूप में सभाएं करने में व्यस्त हो गए। मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने मध्यप्रदेश के बाद तेलंगाना, राजस्थान में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इसकी वहज से प्रदेश में बीजेपी नेताओं की बैठक नहीं हो पा रही थी। तेलंगाना और राजस्थान में चुनाव प्रचार खत्म हो जाने के बाद बीजेपी के सभी नेताओं को अपने-अपने राज्यों में चुनावी समीक्षा करने का समय मिल जाएगा। इसी को ध्यान में रखकर बीजेपी ने 7 दिसंबर को रायपुर में समीक्षा बैठक बुलाई है।