अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की ली शपथ

रायपुर
देश के संविधान निर्माण की 69वीं वर्षगांठ पर आज यहां संभागायुक्त कार्यालय में भी संविधान दिवस के रूप मंे मनाया गया। रायपुर संभाग के आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र की उपस्थिति में संभागायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया वहीं इस अवसर पर संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र ने अधिकारी-कर्मचारियों को भारत की एकता और अखंडता की शपथ भी दिलायी। 

अधिकारी-कर्मचारियों ने भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने तथा सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपने संविधान की रक्षा करने की शपथ ली। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री एल. एस. केन, उप आयुक्त श्री आनंद मसीही, उप आयुक्त श्रीमती सरिता तिवारी, अधीक्षक श्री संतोष दुबे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।