शासकीय जिला चिकित्सालय और योगिराज हॉस्पिटल में हुआ कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण

शासकीय जिला चिकित्सालय और योगिराज हॉस्पिटल में हुआ कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण

शासकीय जिला चिकित्सालय में हुआ कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण

चिकित्सकों का दावा जिला चिकित्सालय में पहली बार हुई इस तरह की जटिल शल्य चिकित्सा 

जिला चिकित्सालय के बाद योगिराज हॉस्पिटल में भी हुआ हिप रिप्लेसमेंट

मंडला - जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने हिप ट्रांसप्लांट करने में सफलता पाई है। चिकित्सकों का दावा है कि मंडला शासकीय जिला चिकित्सालय में पहली बार इस तरीके का कोई प्रत्यारोपण हुआ है। जिला चिकित्सालय में करीब 45 वर्षीय संतोष झरिया नामक एक व्यक्ति कूल्हे में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था। 19 दिसंबर से यह व्यक्ति जिला चिकित्सालय में भर्ती था। इसका एक-रे और संपूर्ण मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टर ने ट्रांसप्लांट का करने का फैसला किया। यह एक जटिल सर्जरी थी क्योंकि मैरिज के गले की नली जली होने के कारण वह निश्चेतना के लिए अनफिट पाया गया था। निश्चेतना विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण उइके ने इसे चैलेंज के रूप में लेते हुए इसे हर हाल में करने का फैसला किया। इसके चलते हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमेंद्र चौहान ने अपनी पूरी टीम के साथ इसे जिला चिकित्सालय में सफलतापूर्वक किया।

चिकित्सकों का दावा है कि यह काफी जटिल सर्जरी थी और शासकीय जिला चिकित्सालय में पहली बार इस तरह की कोई सर्जरी हुई है। उनका कहना है कि पहले यहां इसके लिए जरूर संसाधन नहीं थे लेकिन मंडला कलेक्टर ने इसके लिए ऑपरेशन टेबल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जिसकी वजह सेयह सर्जरी संभव हुई है। मरीज ने जिला चिकित्सालय में ही अपनी सर्जरी होने पर ख़ुशी जाहिर की है। पहले मंडला जिले के मरीजों को इसके लिए जबलपुर, नागपुर, रायपुर सहित अन्य बड़े शहर जाने पड़ते थे लेकिन अब हड्डी रोग से संबंधित सर्जरी के लिए लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा, मंडला जिला चिकित्सालय में ही ये सर्जरी होने लगेंगी। इस सफल सर्जरी के लिए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने डॉक्टर्स की टीम को दी बधाई है। जिला चिकित्सालय के बाद योगिराज हॉस्पिटल मंडला ने भी सफल कूल्हा प्रत्यारोपण में सफलता पाई है।

जिला चिकित्सालय मंडला के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमेन्द्र चौहान ने बताया कि 19 दिसंबर के आसपास एक मरीज इसकी उम्र लगभग 45 वर्ष थी गिरने के कारण बाय कूल्हे में दर्द के साथ है। हमने उसका एक्सरे करवाया, एक्सरे में उसके बाय कूल्हे की फीवर बोन फ्रैक्चर पाएगी। फिर हमने उसके सारे इन्वेस्टिगेशन कर कर 8 जनवरी 2024 को उसके कूल्हे का सफल प्रत्यय रोपण किया। इसके लिए मैं अपने साथ की सभी टीम को बधाई देना चाहता हूं। यह काफी चैलेंजिंग था एनेस्थीसिया पॉइंट ऑफ व्यू से भी यह कैसे काफी चैलेंजिंग था क्योंकि पेशेंट के नेक में इंटीरियर एस्पेक्ट में बुरण कांट्रेक्रच था जिस कारण कभी पेशेंट को जनरल एनेस्थीसिया देने के लिए नेक एक्सटेंशन नहीं हो पाती तो एनेस्थीसिया पॉइंट ऑफ व्यू से भी पेशेंट थोड़ा सा चैलेंजिंग था और हड्डी के लिए भी। देखा जाए कि कूल्हे के प्रत्यारोपण के लिए कोई भी जो भी सर्जरी जो जोड़ के प्रत्यारोपण वाली जितने भी केस होते हैं सारे केस जटिल ही होते हैं। मेरे हिसाब से यह जिला अस्पताल मंडला में पहला ऐसा है केस हुआ है की कि कूल्हे के जोड़ का सफल प्रत्यारोपण हुआ है। आज मरीज स्वस्थ है और उसके सब वाइटल्स स्टेबल है। अभी हमारे पास जो मशीन नहीं थी और जो टेबल की जरूरत पड़ती है, वह अभी कलेक्टर मैडम के सहयोग से दोनों टेबल और सिया मशीन हमको प्रोवाइड हो गई है तो आने वाले समय में हम अच्छे से अच्छा और काम करेंगे।

जिला चिकित्सालय मंडला RMO एवं निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ.प्रवीण उइके ने बताया कि पहली बार हिप रिप्लेसमेंट की सर्जरी हमारे यहां पर की गई है।एनेस्थीसिया पॉइंट ऑफ व्यू से एस वेल एस द सर्जिकल पॉइंट ऑफ़ व्यू से। इन केसेस में टाइम अत्यधिक लगता है, फिर पेशेंट को उतना प्रिपेयर करना होता है, फिटनेस लेनी होती है, यह सारी चुनौतियां थी। उसके अलावा भी पेशेंट में बर्न कॉन्टैक्चर होने की वजह से एनेस्थीसिया के  पॉइंट ऑफ व्यू से बहुत दिक्कत थी। मरीज अनफिट था, उसकी सभी जांच कराई गई। हमारे द्वारा लगातार पिछले कुछ दिनों से इस केस को महत्वाकांक्षी केस मानकर चल रहे थे कि हम लोगों को यह करना ही है क्योंकि यह बहुत चैलेंजिंग कैसे था। तो इस सारा वर्कअप हमने कंप्लीट किया। डॉक्टर हेमंत चौहान जो हमारे हड्डी रोग विशेषज्ञ है और डॉक्टर सूरज मरावी इनके द्वारा बहुत सफलता पूर्वक यह प्रत्यारोपण किया गया। आज मरीज स्वस्थ है और चलने फिरने में सक्षम है। हमारे इस कार्य की सराहना पूरे प्रदेश में हो रही है। मैं इसके लिए धन्यवाद करना चाहूंगा हमारे कलेक्टर मंडला को और हमारे मध्य प्रदेश शासन के जो हमारे मुख्यमंत्री जी हैं उप मुख्यमंत्री जी जिन्होंने यह एप्रिसिएशन किया है। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट