राकेश शर्मा बने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त, संभाला कार्यभार
जयपुर, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी राकेश शर्मा ने शुक्रवार को शासन सचिवालय में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग (DIPR) के आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। पदभार संभालने के साथ ही उन्होंने विभाग की कार्यप्रणाली और आगामी प्राथमिकताओं को लेकर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की।
विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया स्वागत
कार्यभार ग्रहण करने के दौरान विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने नए आयुक्त का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एवं पदेन शासन उप सचिव डॉ. गोरधन लाल शर्मा, अतिरिक्त निदेशक (पत्र पंजीयन) नर्बदा इन्दोरिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने नए आयुक्त को कार्यभार संभालने पर बधाई दी।
विभाग को सरकार जनता के बीच का सशक्त सेतु बनाने पर होगा जोर
पदभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त राकेश शर्मा ने संकेत दिए कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को आमजन तक समयबद्ध और प्रभावी तरीके से पहुँचाना उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की भूमिका को सरकार और जनता के बीच सेतु के रूप में और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया।
आधुनिक संचार माध्यमों का उपयोग
बैठक के दौरान विभाग के विभिन्न अनुभागों की जानकारी लेते हुए उन्होंने तकनीकी नवाचारों और सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग के महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने विभाग की टीम के साथ मिलकर पारदर्शी और त्वरित सूचना प्रवाह सुनिश्चित करने का विश्वास जताया।
bhavtarini.com@gmail.com

