इंदौर नगर निगम कमिश्नर दिलीप यादव को हटाया, 2 अन्य अधिकारी सस्पेंड
इंदौर। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल से हुई मौतों के बाद आखिरकार मोहन सरकार ने नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव को पद से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सोशल मीडिया पोस्ट ने इस कार्रवाई को सार्वजनिक किया है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, सरकार कड़े एक्शन ले रही है। इससे पहले सरकार ने दो बड़े अफसरों को सस्पेंड कर दिया था।
दूषित पानी पीने से हुई मौत, कई बीमार
भागीरथपुरा की जल त्रासदी ने इंदौर की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। दूषित पानी पीने से लोग बीमार हुए। कुछ की मौत भी हुई। विपक्ष से लेकर आम जनता तक प्रशासनिक जवाबदेही की मांग कर रही थी. पहले अपर आयुक्त और पीएचई के अधिकारी पर कार्रवाई हुई। इसके बाद देर शाम नगर निगम कमिश्नर को हटाने का फैसला लिया गया है।
एक्शन में सीएम मोहन, तीन बड़े फैसले लिए
नगर निगम कमिश्नर दिलीप कुमार यादव को पद से हटाया गया। नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया को सस्पेंड किया गया। पीएचई के प्रभारी अधीक्षण यंत्री संजीव श्रीवास्तव को निलंबित किया गया। इन अधिकारियों पर दूषित जल आपूर्ति और निगरानी में गंभीर लापरवाही के आरोप हैं. माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट और फील्ड इनपुट के बाद यह कार्रवाई की गई है.
bhavtarini.com@gmail.com 
