नव ज्योति स्पोर्टस क्लब मण्डला ने जीती खिताबी जंग

नव ज्योति स्पोर्टस क्लब मण्डला ने जीती खिताबी जंग

नव ज्योति स्पोर्टस क्लब मण्डला ने जीती खिताबी जंग

छिपी प्रतिभाओं का उभारने का प्रयास है राज्यसभा सांसद कप महिला कबड्डी प्रतियोगिता

मण्डला - नवज्योति स्पोर्टस क्लब मण्डला ने अमर शहीद बिरसा मुण्डा जी की स्मृति में आयोजित राज्यसभा सांसद कप महिला कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता होने का गौरव हासिल किया। नवज्योति स्पोर्टस मण्डला ने रोमांचक मुकाबले में मोहगांव से जीत हासिल की। तीसरे स्थान के लिये खेले गये मैच में बीजाडांडी ने नैनपुर को पराजित किया। समापन अवसर पर राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके, विधायक मण्डला देवसिंह सैयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अष्विनी कुमार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आजाक राहुत कतरे, जिला पंचायत सदस्य नीरज मरकाम, जिला पंचायत सदस्य अनीता तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा सफल टीमों तथा उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। स्मृति चिंह के साथ साथ विजेता टीम नवज्योति मण्डला को 11 हजार, उप विजेता टीम मोहगांव को 7 हजार तथा तीसरा स्थान पाने वाली बीजाडांडी टीम को 5 हजार रूपये का नगद ईनाम भी प्रदान किया गया।

समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके ने कहा कि महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं हैं। जिले की खेल प्रतिभाओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। आयोजन से अनेक छिपी हुई खेल प्रतिभाएं सामने आईं हैं जिनसे भविष्य में खासी उम्मीदें की जा सकतीं हैं। इस आयोजन से कबड्डी जैसे पारम्परिक खेलों की ओर लोगों का रूझान पुनः बढेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रति वर्ष किया जायेगा। विधायक देवसिंह सैयाम ने आयोजन की सराहना करते हुये कहा कि यह प्रतियोगिता छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने में मील का पत्थर साबित होगी। ऐसे आयोजनों से ही खिलाड़ियों के लिये आगे का मार्ग प्रषस्त होता है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, जिला पंचायत सदस्य नीरज मरकाम तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अष्विनी कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुये आयोजन की सराहना की। आभार प्रदर्शन जिला क्रीडा अधिकारी रविन्द्र ठाकुर ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अनुसुईया उइके, जमुना उइके, रामवती परते, आकाष खत्री, शषांक मिश्रा,  करूणा मर्सकोले, अरविंद सिंह राजपूत, डीएस ठाकुर, मधु कछवाहा, नीलू जयसवाल आदि ने सराहनीय योगदान प्रदान किया।

सम्मानित किये गये उत्कृष्ट खिलाड़ी -
राज्यसभा सांसद कप महिला कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिंह से पुरस्कृत किया गया। नवज्योति स्पोर्टस क्लब मण्डला की संगीता सरौंते एवं अंजलि सैयाम को बेस्ट रेडर, मोहगांव की पूनम सैयाम को बेस्ट कैचर के रूप में पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में आल राउंडर प्रदर्शन का खिताब पुलिस टीम की राखी बघेल को प्रदान किया गया। आयोजन में सहयोग करने वाले सदस्यों को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।