पहली बार मंडला पहुंचे प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत का भाजपा कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत
पहली बार मंडला पहुंचे प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत का भाजपा कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत
प्रभारी मंत्री ने 21 हजार कार्यकर्ताओं के बने फोल्डर का किया विमोचन
2 सितंबर को जिले में 21 हजार कार्यकर्ता बनेंगे भाजपा के सदस्य
मण्डला, निवास, बिछिया में सदस्यता अभियान से जुड़कर बनेंगे सदस्य
मण्डला - प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री मंडला जिले के प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत का मण्डला जिले में प्रथम आगमन पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उनकी अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर तैयार किया गया 21 हजार कार्यकर्ताओं का फोल्डर का विमोचन प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि 2 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी के प्रारंभ हो रहे प्राथमिक सदस्यता अभियान से जुड़कर जिले के तीनों विधानसभाओं में 21 हजार कार्यकर्ता एक ही दिन में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। सदस्यता अभियान को लेकर जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी के मार्गदर्शन में जिले के सभी मण्डलों के शक्ति केंद्रों के प्रभारी नियुक्त किये गये हैं। साथ ही भाजपा जिला कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जिसमें सुरेंद्र दुबे, पूरन सिंह ठाकुर, नीलेश बाजपेयी सदस्यता अभियान को लेकर जिले में संपर्क एवं संवाद करेंगे।
मण्डला जिले का विकास हमारी पहली प्राथमिकता - रामनिवास रावत
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश के वन पर्यावरण एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे मंडला में नर्मदा की पुण्यभूमि में सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होने कहा मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार का संकल्प है कि प्रदेश के हर जिले के विकास के लिए नया मॉडल तैयार करना, आम नागरिकों की हितों एवं जनकल्याण के कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करना तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का अच्छी तरह से क्रियान्वन किया जाए। साथ ही हितग्राहियों को मिलने वाली केंद्र व राज्य सरकार की सुविधाओं का लाभ बिना रुकावट के मिलता रहे, इसके लिए पूरी निगरानी व निरंतर समीक्षा करना हम सभी जिले के जनप्रतिनिधियों की कोशिश होगी मण्डला जिले का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठजन, पदाधिकारियों से जिले के विषय में मिले विभिन्न सुझाव व समस्याओं के विषयों को पूरी गंभीरता के साथ समाधान करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से निरंतर संवाद व संपर्क बनाये रखता मेरे कार्य का हिस्सा रहेगा। प्रभारी मंत्री के सम्मान में भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा जिले के कार्यकर्ताओं की ओर से भारतीय जनता पार्टी की पंचनिष्ठा एंव नर्मदा जी का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया। भाजपा जिला कार्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रभारी मंत्री ने वृक्षारोपण किया। स्वागत कार्यक्रम में सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रदेश की लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमति संपतिया उइके, भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने संबोधित किया।