दूसरे सेमीफाइनल में सिवनी बॉयज दीपांशु चौधरी ने 72 गेंद पर बनाये ताबड़तोड़ 167 रन

दूसरे सेमीफाइनल में सिवनी बॉयज दीपांशु चौधरी ने 72 गेंद पर बनाये ताबड़तोड़ 167 रन

दूसरे सेमीफाइनल में सिवनी बॉयज के दीपांशु चौधरी ने महज 72 गेंद पर ठोंक दिए167 रन 

13 अप्रेल को सिवनी बॉयज एवं जबलपुर जहांगीराबाद के बीच होगा फाइनल मुकाबले से होगा सांसद कप का समापन 

समापन समारोह में पेराओलम्पियन पद्मश्री दीपा मालिक एवं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रहेंगे उपस्थिति -

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते सांसद कप के संयोजक वेड प्रकाश कुलस्ते

मंडला - स्थानीय स्टेडियम में चल रही अंतराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता सांसद कप सीजन 2 का समापन 13 अप्रेल को केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते तथा पेराओलम्पियन खेल रत्न एवं अर्जुन पुरष्कार से सम्मानित पद्मश्री दीपा मालिक सहित स्थानीय खिलाडियों की उपस्थिति में भव्य समारोह के साथ होगा। समापन कार्यक्रम प्रतियोगिता का फाइनल मैच समाप्त होते ही सायं 4 बजे प्रारम्भ होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरुष्कार वितरण होगा। यह जानकारी सांसद कप आयोजक समिति के संयोजक वेद प्रकाश कुलस्ते ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि 26 मार्च से स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में प्रारम्भ हुई अंतराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता सांसद कप सीजन 2 का फाइनल 13 अप्रेल को सिवनी बॉयज एवं जबलपुर जहांगीराबाद के बीच खेला जायेगा। प्रतियोगिता के विजेता को 1 लाख रूपये नगद एवं कप तथा उपविजेता को 50 हजार रूपये नगद एवं कप प्रदान किया जायेगा। प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ट भाजपा नेता रोचीराम गुरवानी, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, भाजपा मीडिया प्रभारी सुधीर कसार, भाजपा नगर अध्यक्ष अनुराग बिट्टू चौरसिया उपस्थित थे।

.

सिवनी बॉयज ने जीता दूसरा सेमीफइनल -
इसके पूर्व 11 अप्रेल को प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल सिवनी बॉयज एवं लखनादौन के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सिवनी बॉयस ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 233 रन बनाए। सिवनी बॉयज की ओर से दीपांशु चौधरी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 72 बॉल में 13 छक्कों और 16 चौकों की मदद से 167 रन बनाए। 234 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनादौन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में उनके दोनों ओपनर  पॅवेलियन लौट गए। हलांकि मध्यक्रम के बल्लेबाज उमेद खान 46 और संचेत जैन 39 ने पारी संभालने की कोशिश की परन्तु 19 वें ओवर में 156 रनों पर टीम आलआउट हो गई। इस तरह से सिवनी बॉयज ने मुकाबले को 77 रनों से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार दीपांशु चौधरी को दिया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 13 अप्रेल को सिवनी बॉयज एवं जबलपुर जहांगीराबाद के बीच स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में खेला जायेगा।