भोजपाल महोत्सव मेले का आज से भव्य आगाज 

भोजपाल महोत्सव मेले का आज से भव्य आगाज 
ग्रेट जैमिनी सर्कस, विभिन्न प्रकार के झूले और बॉलीवुड कलाकार देंगे प्रस्तुति
भोपाल. राजा भोज की नगरी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर सोमवार से भोजपाल महोत्सव मेले का भव्य आगाज होगा। कार्यक्रम की शुरुआत शाम सात बजे से सुंदरकांड पाठ, भव्य आतिशबाजी, शहर के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधियों द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ की जाएगी। राजधानी के बीचो-बीच 35 दिनों तक चलने वाला यह मेला बीते 7 वर्षों से शहरवासियों को व्यापारिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और मनोरंजन के माध्यम से जोडऩे का काम करता आ रहा है। मेले का यह आठवां वर्ष है। मेले में आने वाले लोगों के लिए भव्य स्वागत द्वारा, मेले की यादों को संजोए रखने के लिए विभिन्न ज्योर्तिलिंगों के साथ टेडिशनल सेल्फी जोन बनाया गया है। मेले के माध्यम से बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुति, विभिन्न प्रदेशों की संस्कृतियों से शहरवासियों को रू-ब-रू कराने के साथ ही उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए भव्य टे्रडिशनल मंच तैयार किया गया है। मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेला लगाने का मुख्य उद्ेश्य सामाजिक समरसता को प्रगाढ़ करना, समाज की उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना, महिला उद्यमियों, व्यवसाइयों को स्थान उपलब्ध कराना, पारिवारिक महोत्सव में मनोरंजन के साथ विविध प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों को उपलब्ध कराना है। 
मेला संयोजक विकास विरानी ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा के लिए मिनी अस्पताल बनाया गया है। महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानों के साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी, फायर विग्रेड, 40 सिक्योरिटी गार्ड, मेला समिति के 40 से ज्यादा वालंटियर्स के साथ ही पूरे मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। मेले में आने वाले लोगों को वाहनों की पार्किंग के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है।

इसे भी देखें

15 महीनों तक रामलला को वेद मंत्र सुनाएंगे महाराष्ट्र के वैदिक विद्वान

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट