पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल के विशेष प्रयासो से अम्बिकापुर क्षेत्र में सुगम आवागमन को नई उड़ान
21.78 किमी नई सड़कों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 19.14 करोड़ रू. की राशि स्वीकृत
रायपुर, अम्बिकापुर क्षेत्र में सुगम आवागमन और ग्रामीण कनेक्टिविटी को नई मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 19.14 करोड़ रुपये की लागत से 21.78 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का निर्माण स्वीकृत किया गया है। इन सड़कों के निर्माण से न केवल ग्रामीण अंचलों का सड़क नेटवर्क सुदृढ़ होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा, कृषि उपज की सुगम आवाजाही और रोज़गार के अवसर भी मिलेंगे।
स्वीकृत कार्यों में मुडे़सा कृष्णापुर मार्ग की 1.08 किमी सड़क निर्माण पर लगभग 93.42 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी तरह खरसूरा रोड-फुलचुही पहुँच मार्ग की 3.63 किमी लंबाई की सड़क के लिए 327.88 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे क्षेत्र के कई गाँवों को सीधी सुविधा मिलेगी।
गुमगुड़ा खुर्द बतिंकरा मार्ग की 5.51 किमी सड़क के निर्माण पर 423.92 लाख रुपये व्यय होंगे। वहीं पीडब्ल्यूडी रोड-शंकरपुर खासपारा-मोरमीपारा सड़क की 6.94 किमी लंबाई के लिए 641.15 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। इससे दूर दराज़ के गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से और अधिक सुदृढ़ हो जाएगा।

bhavtarini.com@gmail.com 
